/sootr/media/post_banners/4da30836fedefb17c3b5968a3ce45cd2a69464cbe09d4b8b8ff515c4e31e788b.jpeg)
RAIPUR. रायपुर में राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही है। मोदी सरनेम केस में राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, इस मामले में बुधवार (12 जुलाई) को छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह में खुद सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। AICC ने राहुल गांधी के लिए समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए यह मौन सत्याग्रह रखा है।
सीएम भूपेश बघेल समेत दिग्गज नेता शामिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इस सत्याग्रह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के कई बड़े चेहरों ने एक साथ मौन रहकर विरोध जताया। रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर जताया विरोध
इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए। इसमें लिखा कि गुलामी के दौर में अंग्रेजों के तलवे चाटने वालों के वंशजों को अंग्रेजों की ही तरह यह गलतफहमी हो गई है कि डराने से, दबाने से "गांधी" चुप हो जाएगा। दुरंगियों भूलो मत गांधी भारत की आवाज है, और भारत न कभी झुका है, न कभी झुकेगा। लड़ेंगे, जीतेंगे।
कांग्रेस ने एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा-
समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो
शिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो
समर शेष है, चलो ज्योतियों के बरसाते तीर
खण्ड-खण्ड हो गिरे विषमता की काली जंजीर
इस अहंकारी मोदी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई में हम
@RahulGandhi जी के साथ मजबूती से डटे रहेंगे।
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत नहीं
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है। सांसद पद गंवाने के बाद हाईकोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है। जिसके बाद कांग्रेस कोर्ट के इस फैसले को लेकर असहमति जता रही है।