बिग बॉस में स्क्रिप्टेड इश्क लड़ाने वाले गायक अनूप जलोटा ने उठाए सेंसर बोर्ड पर सवाल, फिल्मों में अपशब्दों पर ध्यान देने की नसीहत

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बिग बॉस में स्क्रिप्टेड इश्क लड़ाने वाले गायक अनूप जलोटा ने उठाए सेंसर बोर्ड पर सवाल, फिल्मों में अपशब्दों पर ध्यान देने की नसीहत

INDORE. इंदौर में एक भजन संध्या में प्रस्तुति देने भजन गायक अनूप जलोटा ने इंदौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंदौर की तरक्की और खासकर स्वच्छता में अव्वल रैंक बनाने पर खुशी जताई। साथ ही कला के क्षेत्र में इंदौरियों की दखल का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि फिल्मों में जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है। उस पर बोर्ड को ध्यान देना चाहिए। 



खुद बिग बॉस में कर चुके हैं स्क्रिप्टेड इश्क



सेंसर बोर्ड पर उंगली उठाने वाले अनूप जलोटा कुछ साल पहले टीवी शो बिग बॉस में बुढ़ापे में स्क्रिप्टेड इश्क फरमा चुके हैं। हालांकि बिग बॉस से बाहर आते ही उन्होंने सफाई दे दी थी कि बिग बॉस के घर के अंदर जो कुछ भी हुआ वह केवल दर्शकों के मनोरंजन के लिए था। जिसके कुछ साल बाद ही बिग बॉस को टीवी पर बैन कर दिया गया था।  इसके बाद भी अनूप जलोट और उनकी गर्लफ्रेंड जैसलीन के साथ उनके अफेयर की चर्चा होती रही है। 



फिल्मी दुनिया छोड़ भजन गायिकी में कमाया नाम



अनूप जलोटा ने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है, फिल्म इक दूजे के लिए के गीत 16 बरस की बाली उमर को सलाम गीत की शुरुआत में अनूप जलोटा ने अपनी आवाज दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने भजन गायिकी का रुख किया और काफी शोहरत कमाई। हालांकि उनसे पहले फिल्मों और ओटीटी पर दिखाई जाने वाली वेबसीरीज में डॉयलॉग में गालियों के प्रयोग और अश्लीलता पर और भी कई लोग आपत्ति जता चुके हैं। 



कई बार निशाने पर आ चुका है सेंसर बोर्ड



सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली कई बार लोगों के निशाने पर आ चुकी है। फिल्म पठान के अश्लील गाने के विवाद में भी लोगों ने यह सवाल उठाए थे कि आखिर सेंसर बोर्ड ने इतनी अश्लीलता से भरे गाने को बिना कांट-छांट पास कैसे कर दिया। वहीं डेढ़ दशक पहले तक फिल्मों में अपशब्द, अश्लीलता और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन्स पर कैंची चला दी जाती थी। 


Indore News इंदौर news फिल्मों में अपशब्दों पर आपत्ति सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल भजन गायक अनूप जलोटा objected to abusive words in films raised questions on censor board Bhajan singer Anoop Jalota