हरियाणा के CM से सिरसा के विधायक गोपाल कांडा की मुलाकात, कांडा को लेकर राजनीति चर्चाएं शुरु

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
हरियाणा के CM से सिरसा के विधायक गोपाल कांडा की मुलाकात, कांडा को लेकर राजनीति चर्चाएं शुरु

DELHI. सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा के CM मनोहर लाल से दिल्ली में मुलाकात की। केस से बरी होने के बाद सीएम के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के बाद उनके मंत्री पद को लेकर भी सियासी चर्चे शुरु हो गए है। बीजेपी गोपाल कांडा को मंत्री बनाने में दिलचस्पी दिखा सकती है, क्योंकि सिरसा जिले में बीजेपी का कोई विधायक नहीं है। सिरसा में बीजेपी को चौटाला परिवार की राजनीति भारी पड़ रही है, क्योंकि बीजेपी का वहां कोई गैर जाट चेहरा अभी तक नहीं है। 



CM से मिलने के बाद कांडा ने क्या कहा 



गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि मेरी सीएम से सिरसा में बाढ़ सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हमनें सिरसा के विकास के लिए मंथन भी किया। सीएम ने सिरसा में रोड, नहरें और बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के लिए बजट देने का भरोसा दिलाया है।​​​​



गीतिका सुसाइड केस में बरी हुए कांडा



दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांडा को गीतिका सुसाइड केस में बरी कर दिया था। इस केस में 32 पुलिसकर्मी, 5 जज और 65 गवाह थे। गोपाल कांडा पर आरोप साबित ना होने पर कोर्ट ने 25 जुलाई को कांडा को बरी कर दिया। 



क्या है गीतिका सुसाइड केस



गीतिका विधायक कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस का काम करती थी। गीतिका ने 5 अगस्त 2012 को  दिल्ली के अशोक विहार में स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया। गीतिका के परिवार वालों ने गोपाल कांडा पर उसको परेशान करने का आरोप लगाया था। गीतिका के भाई ने कांडा को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस को गीतिका के घर से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने गोपाल कांडा और उसकी एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर अरूणा चड्‌ढा को जिम्मेदार ठहराया। गीतिका ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपने आप को खत्म कर रही हूं। मेरा विश्वास टूट गया है। मेरे साथ धोखा किया गया। गोपाल कांडा और अरूणा चड्ढा ने मेरा विश्वास तोड़ा।


Sirsa MLA Gopal Kanda Meeting with CM Haryana Kanda accused in Geetika suicide case Sirsa MLA Gopal Kanda Geetika suicide case सिरसा विधायक गोपाल कांडा हरियाणा के cm से मिले गीतिका आत्महत्या मामले गीतिका आत्महत्या मामले में कांडा बरी
Advertisment