Bhopal. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मानकर चल रही है। लाड़ली बहनों को साल के 12 हजार रुपए यानि हर माह हजार रुपए देने वाली इस योजना में अभी तक 23 साल से अधिक उम्र की बहनों को लाभ दिया जा रहा है। सरकार अब इस योजना की पात्रता उम्र घटाने पर विचार कर रही है। इसके लिए महिला एवं बालविकास विभाग पात्रता की आयु 23 की जगह 21 वर्ष करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि आज ही कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव लाया जाएगा, बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में होने जा रही है।
- यह भी पढ़ें
फिर से भराए जाएंगे योजना के फार्म
लाड़ली बहना योजना के तहत अभी 23 साल से 60 साल तक की महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 25 जुलाई से योजना के लिए फिर से आवेदन लिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि लाड़ली बहना योजना में जो महिलाएं रह गई हैं, उनके लिए 25 जुलाई से योजना के फार्म भराने का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसमें 21 साल की उम्र पूरी कर चुकी बहनें और उनके साथ ऐसी महिलाएं जिनके घरों में ट्रैक्टर है उन्हें भी योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
3000 रुपए तक राशि बढ़ाने का भी वादा
दरअसल इस योजना की काट के तौर पर कांग्रेस नारी सम्मान योजना लेकर आई है, जिसमें महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने का वादा कांग्रेस कर रही है। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में समय-समय पर इजाफा किया जाएगा। इस योजना के तहत बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक देने का लक्ष्य है।