ग्वालियर में लग्जरी कार में बैठकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बनकर आया और दो आरोपियों को पुलिस से छुड़ा ले गया युवक 

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर में लग्जरी कार में बैठकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बनकर आया और दो आरोपियों को पुलिस से छुड़ा ले गया युवक 

Gwalior. फैमिली रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों को एक युवक खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बताकर छुड़ा ले गया। युवक ने पुलिस से कहा कि प्रदेश में हमारा फरमान चलता है। बात नहीं मानोगे तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है। पुलिस भी उसके झांसे में आ गई और युवक आरोपियों को अपने साथ कार में बिठाकर ले गया। इतना ही नहीं, अपने को ऊर्जा मंत्री का बेटा बता रहे युवक ने पुलिस के सामने ही सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर कार में रख लिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। अब मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है।



रेस्टोरेंट में एंट्री को लेकर विवाद




सिरोल थाना क्षेत्र स्थित गार्डन पैलेस निवासी शक्ति चौहान का थाना पड़ाव क्षेत्र में रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को सिर्फ फैमिली की एंट्री रहती है। घर के पास में ही रहने वाले दो व्यक्ति सौरव गुजर्र और गौरव गुर्जर उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो दोनों ने उनसे मारपीट की और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी कर दी। रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी लेकिन इससे पहले कि उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया जाता, तब तक खुदको मंत्री का बेटा बताने वाला शख्स आ धमका।  




  • यह भी पढ़ें


  • भोपाल में पूर्व गवर्नर कुरैशी बोले- कांग्रेस में जगह ना मिलने से मुसलमान इग्नोर फील कर रहे, मैं 72 से मेंबर था, मुझे बाहर कर दिया



  • ऊर्जा मंत्री के नाम की दी धौंस 




    पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी घर पर हैं। उन्होंने सिरोल थाने को उनके घर से दबोचने के लिए सूचना दी। रात गश्त पर एसआई रामस्नेही अपने साथ पुलिस बल लेकर गार्डन पैलेस सोसाइटी पहुंचे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घर से दबोच लिया। पहले उन्होंने पुलिस को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम लेकर धमकाया, लेकिन जब उन्होंने नहीं सुनी तो आरोपियों ने एक फोन किया। 



    पापा, मंत्री हैं हमारे, चलता है हमारा फरमान




    आरोपियों के किसी को फोन करने के कुछ ही देर में लग्जरी कार में बैठकर एक युवक गार्डन पैलेस सोसाइटी पहुंचा। उसने खुद का परिचय ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के रूप में दिया। उसने कहा कि प्रदेश में हमारा फरमान चलता है बात नहीं मानोगे तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है। इसके बाद उस युवक ने एसआई के सामने ही सिरोल थाना प्रभारी को भी फोन करके सौरव और गौरव को भविष्य में परेशान न करने की चेतावनी दी। 



    सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए




    लग्जरी कार में बैठकर आया युवक ने जैसे ही खुद को मंत्री पुत्र बताया पुलिस का जोश ठंडा पड़ गया। उसने दोनों आरोपियों को अपने साथ कार में बैठाया। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में पूरा वाकया रिकॉर्ड हो रहा था तो उसने सीसीटीवी का डीवीआर भी पुलिस के सामने निकाला और गाड़ी में रखकर अपने साथ ले गया। इस दौरान सिरोल थाना पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही हालांकि बाद में एसआई रामस्नेही ने थाने आकर पूरी घटना रोजनामचा में दर्ज कर दी है। 



    जांच कराने बोले मंत्री पुत्र




    मंत्री पुत्र द्वारा आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ा तो रिपुदमन सिंह तोमर ने एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को फोन कर कहा कि, वह रात में घर पर था। आप मामले की निष्पक्ष जांच करवा लीजिए। वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि बेटे पर लगा आरोप झूठा है। वह रात को घर पर ही था। यह किसी के द्वारा की गई साजिश है। पुलिस को जांच के लिए कहा है। 



    सीएसपी करेंगे जांच 




    पुलिस से दो आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने के मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे का नाम आने के बाद एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने सीएसपी इंदरगंज को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि उक्त शख्स रिपुदमन सिंह थे या कोई और नाम का सहारा लेकर आरोपियों को छुड़ा ले गया।



    पहले भी एक शख्स दे चुका झांसा




    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से धमकी देने का पिछले 15 दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक व्यक्ति ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से धमकी देकर कई काम करवाए थे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।


    Gwalior News ग्वालियर न्यूज़ Energy Minister Pradyuman Singh Tomar ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर alleged son-in-law bullied took 2 accused with him कथित बेटे ने जमाई धौंस 2 आरोपी को ले गया साथ