CHANDIGARH. हरियाणा कांग्रेस की आज अहम बैठक हुई। पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मंच पर हरियाणा कांग्रेस के सभी चेहरे एक साथ बैठे दिखे। हालांकि पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बीच में ही बैठक से निकल गईं। वहीं इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके नाम के भावी सीएम के नारे लगाए।
नारेबाजी पर क्या बोले प्रभारी दीपक बाबरिया
कांग्रेस की अहम मीटिंग के बाद प्रभारी दीपक बाबरिया ने नारेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नारेबाजी को मैं ज्यादा तवज्जो नहीं देता, नेताओं के समर्थक करते रहते हैं, लेकिन मीटिंग में नारेबाजी करना गलत है। पार्टी की यूनिटी को बरकरार रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही छोटी-छोटी बातों को लेकर मीडिया में चले जाना, ये सही नहीं है। जो कोई भी एक दूसरे के खिलाफ गलत बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कुमारी सैलजा बोलीं- यहां तो सभी नेता सीएम हैं
कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां तो सभी नेता सीएम हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम पहले से ही तय था, कुछ जरूरी काम है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है। हालांकि मीटिंग के दौरान उन्होंने अपनी 5 मांगों का एक प्रस्ताव पार्टी प्रभारी को सौंपा है।
हरियाणा कांग्रेस की बैठक में हंगामा
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बैठक के दौरान हंगामा हुआ। बैठक के दौरान एक नेता के नारे लगाए जा रहे थे। इसी को लेकर खूब हंगामा हुआ। इसी दौरान कुमारी सैलजा ने खड़े होकर सोनिया गांधी और दीपक बाबरिया के नारे लगवाए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए।
ये खबर भी पढ़िए..
कुमारी सैलजा के बोलते ही शुरू हुई नारेबाजी
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के संबोधन के साथ ही खूब नारेबाजी हुई। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर कोई यहां भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाता है। नारेबाजी कोई नई चीज नहीं है। वहीं, दीपेंद्र हुड्डा के संकल्प पत्र पर शैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र कांग्रेस का नहीं है, कांग्रेस का मेनिफेस्टो कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी बनाती है। वहीं संगठन को लेकर कहा कि अभी तक पार्टी का संगठन ना बनना बहुत बड़ी कमी है। अब नए प्रभारी आए हैं, तो जल्द ही धरातल पर संगठन का निर्माण किया जाएगा।