पिता के राइस मिल के बॉयलर में ही मिली बेटे की लाश, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
पिता के राइस मिल के बॉयलर में ही मिली बेटे की लाश, जानें क्या है पूरा मामला

BHOPAL. मप्र के बैतूल में पिता के राइस मिल के बॉयलर में बेटे की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बच्चा रविवार की शाम से ही लापता था। परिवारजनों ने बच्चे के गुम होने की शिकायत भी थाने में की गई थी। परिवारे वाले लगातार बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। राइस मिल में बच्चे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिता की फैक्ट्री के बॉयलर में ही मिली बेटे की लाश

मप्र के बैतूल में पिता की फैक्ट्री के बॉयलर में बेटे की लाश मिली है। बेटा रविवार की शाम से लापता था जिसकी परिवार और पुलिस तलाश कर रही थी। बता दें कि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के धनोरा गांव के पास स्थित राइस मिल में मंगलवार को तन्मय नाम के बच्चे की लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 साल का तन्मय साहू राइस मिल के संचालक पुष्पेंद्र साहू का बेटा था।

मंगलवार को मिली बेटे की लाश

बताया जा रहा है कि रविवार शाम से तन्मय को ढूंढा जा रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह जब राइस मिल के ऑपरेटर दीपक मशीन चालू करने जा रहे थे। उसी दौरान बॉयलर चेक किया तो उन्हें तन्मय साहू की जैकेट दिखाई दी। उसके बाद सभी मशीनें बंद कर दी गई और इसकी जानकारी मालिकों को दी गई। इसके बाद बॉयलर के भीतर देखा तो चावल के नीचे तन्मय की लाश दबी हुई थी। तत्काल लाश निकाली गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उससे ही स्पष्ट होगा की पूरा मामला क्या है। पुलिस ने राइस मिल के कर्मचारियों से शुरुआती पूछताछ की तो कर्मचारियों का कहना था कि तन्मय अपने पिता के साथ मिल पर अक्सर आता था और यहां खेलता था। जानकारी के मुताबिक आखिरी बार रविवार की शाम को तन्मय को यहां देखा गया था। माना जा रहा है कि खेलने के दौरान वह बॉयलर में गिर गया और चावल के बोरों के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।


dead body of child found in rice mill of Betul Dead body of son found in rice mill मध्यप्रदेश अपडेट 14 साल के बच्चे की राइस मिल में मृत्यू बैतूल के राइस मिल में मिली बच्चे की लाश राइस मिल में मिली बेटे की लाश Madhya Pradesh Update 14 year old child dies in rice mill