/sootr/media/post_banners/c6cb94b808e9a86a6db7a4128da1da085a61f9214ddc0bf9e3c8b94fb7d7b2df.jpeg)
AMRITSAR. अमृतसर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कलयुगी बेटा प्रॉपर्टी के लिए मां की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। वो मां को थप्पड़ और लात मारता दिख रहा है। वहीं उस व्यक्ति की पत्नी बेड पर लेटे-लेटे वीडियो बना रही है। इस मामले में पुलिस को फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Son Attacks Mother, Beats Her Brutally Over Property In Sri Amritsar Sahib.
His Wife Was Recording And Provoking The Son.@cpamritsar@AmritsarRPolice Arrest This Devil.
???????? pic.twitter.com/qrUBUwMdab
— ???? ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ???? (@hatindersinghr1) June 27, 2023
पति को उकसा रही वीडियो बनाने वाली महिला
ये वीडियो अमृतसर के ज्वाला एस्टेट के पास शिव नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो बना रही महिला बुजुर्ग महिला की बहू है जो अपने पति को पीड़िता को और मारने के लिए उकसा रही है। वो बार-बार कह रही है कि इससे पूछ पैसे कहां हैं। इतना ही नहीं, बुजुर्ग मां से वो महिला पुलिस के पास जाकर शिकायत करने की बात भी कह रही है।
कलयुगी बेटे ने मां को अपशब्द भी कहे
वीडियो में जब बुजुर्ग मां घर से हमेशा के लिए जाने की बात कर रही है, तो बेटा उसे और मारता है और गालियां भी देता दिख रहा है। थप्पड़ और लात मारता है। इसके साथ ही बालों से पकड़कर पीटता है। वीडियो में बेटा भी प्रॉपर्टी की बात कर रहा है। वो ये भी कहता है कि वो उसे अगर रोटी नहीं देता तो उसकी बहनें आ जाती हैं। उनके कहने पर उन्हें रोटी देनी पड़ती है, नहीं तो वो उसे कभी पूछे भी नहीं।
ये खबर भी पढ़िए..
बुजुर्ग महिला सह रही बेटे के जुल्म
वीडियो में दिखाई दे रही बुजुर्ग महिला बेटे के जुल्म सहने को मजबूर है। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इस मामले में फौरन एक्शन लेना चाहिए और बुजुर्ग महिला को बेटे के अत्याचार से बचाना चाहिए।