बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी, यह सम्मान पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी, यह सम्मान पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस

BEMETARA. बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी। सरगुजा और सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक पदस्थापना के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हिम्मत प्रोग्राम चलाया था, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ-साथ उनमें हिम्मत भी पैदा करना ताकि वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकें। इसको लेकर उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया था, जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र की लगभग 2000 से अधिक लड़कियों को प्रशिक्षित भी किया गया था। 

यहां बता दें, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस एक गैर-लाभकारी संगठन है। जिसका मुख्यालय अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में है।



एसपी भावना गुप्ता को 17 सितंबर को मिलेगा पुरस्कार



इसी के उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए आईपीएस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें 17 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। जो हर साल दुनियाभर में पुलिस सेवा में कुछ हटकर कार्य करते हैं। ऐसे विश्व के 40 सर्वश्रेष्ठ आईपीएस को यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें बेमेतरा की पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को यह पुरस्कार प्राप्त होगा।



अवार्ड लेने वाली एसपी भावना गुप्ता सीजी की पहली महिला आईपीएस



आपको बता दें कि यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं, इसके पूर्व IACP का अवार्ड आईपीएस आरिफ शेख वह संतोष सिंह को भी मिल चुका है, इसके साथ ही बेमेतरा में पदस्थापना पर उन्होंने समाधान हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसके माध्यम से कोई भी अपने शिकायत आसानी से उसे व्हाट्सएप ग्रुप में भेज सकते हैं और भेजने वाले के नाम को गोपनीय भी रखने की निर्देश दिए गए हैं और इसको लेकर लोगों में भी अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।


Bemetara SP Bhavna Gupta will get IACP honor बेमेतरा समाचार छत्तीसगढ़ न्यूज महिला सशक्तकरण को दिया बढ़ावा बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता को  मिलेगा IACP सम्मान Bemetara News promoted women empowerment Chhattisgarh News