RATLAM. शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होने की संभावना है। इसी को देखते हुए भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से बान्द्रा टर्मिनस से उदयपुर सिटी के बीच ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन एक फेरा पूरा करेगी। साथ ही यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के लिए स्पेशल किराया देना होगा।
30 दिसंबर को 11 बजे चलेगी बांद्रा टर्मिनल से
ट्रेन नंबर 09033 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी स्पेशल 30 दिसम्बर, 2023 शनिवार को बान्द्रा टर्मिनल से 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.30/21.40), नीमच (00.40/00.42 रविवार) एवं चित्तौड़गढ़ (02.10/02.15) होते हुए रविवार को 05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 09034 उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 31 दिसम्बर, 2023 रविवार को उदयपुर सिटी से 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (14.00/14.05), नीमच (14.50/14.52) एवं रतलाम (17.30/17.40) होते हुए सोमवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत,वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, मावली जं., राणा प्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, 18 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।