Jabalpur. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए होने वाली अमरनाथ यात्रा शुरु हो चुकी है। इस यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से सीधे उधमपुर के बीच चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन चार-चार फेरे लगाएगी जो कि जबलपुर से चलकर कटनी, दमोह, सागर होते हुए उधमपुर जाएगी। अभी तक अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को जम्मू या फिर दिल्ली तक ट्रेन में सफर कर बस या टैक्सी के जरिए आगे का सफर करना पड़ता था, अब उन्हें सीधे उधमपुर तक जाने का सुगम साधन मिल पाएगा।
- यह भी पढ़ें
ट्रेन में लगेंगे 24 कोच
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस स्पेशल ट्रेन में एक एसी फर्स्ट, दो एसी सेकेंड, 6 एसी थर्ड, 11 स्लीपर कोच और 2 जनरल डिब्बों के साथ-साथ 2 एसएलआर कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 31 अगस्त तक हर सोमवार को जबलपुर से शाम 4.45 पर रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 7 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट
यह स्पेशल ट्रेन सिहोरा, कटनी, दमोह, सागर, मालखेड़ी, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। रेल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस स्पेशल ट्रेन का रिजर्वेशन विंडो खुल चुका है। इस स्पेशल ट्रेन के बारे में यात्री अधिकृत रेल पूछताछ सेवा 139 नंबर के मार्फत जानकारी हासिल कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के दौरान मार्गों की निगरानी के लिए पहली बार एक हाई-टेक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है।