इंदौर में प्रदेश का पहला सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू, अब आसानी से हो सकेंगे वाहन चार्ज 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में प्रदेश का पहला सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू, अब आसानी से हो सकेंगे वाहन चार्ज 

INDORE. इंदौर में प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हो गई हैं। शनिवार, 5 अगस्त को महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। यह स्टेशन शहर में एसजीएसआईटीएस के पास स्थापित किया गया है। जहां से आमलोग अपने इलेक्ट्रिक वाहनों चार्ज करवा सकेंगे।



इनके माध्यम से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकेगी l यह स्लो चार्जर है। जिसके माध्यम से 3 घंटे में दुपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है।



कितना लगेगा चार्ज



लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लगती है। प्रति यूनिट चार्जिग का शुल्क 15 रूपए तय किया। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगेl जिसको EVY एप गूगल प्ले स्टोर एवं आई.ओ.एस. में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सकेगाl इसमें उपभोक्ता प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज कर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं।



47 जगह पर लगना है चार्जिंग स्टेशन



इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु, आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है। 37 स्लो चार्जर और 10 फास्ट चार्जर लगाए जाना है। एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रुपर हैं। 



इस जगह भी लगेगा



इस अवसर पर महापौर ने इसी माह स्नेहलतागंज पुल के समीप और गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों के लिए सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



यहां बता दें, वर्तमान में एआईसीटीएसएल द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनके चार्जिंग के लिए सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 इलेक्ट्रिक पॉइंट्स उपलब्ध हैं।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Indore Mayor Pushyamitra Bhargava इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव Solar Base Public Electric Vehicle Charging Station in Indore Indore City Transport Services Limited इंदौर में सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड