संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है, मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इनके इंटरव्यू की तारीख 9 अगस्त घोषित कर दी है और यह सूचना अपलोड कर दी गई है। इसके लिए आवेदकों के साक्षात्कार पत्र भी एक अगस्त से आयोग की साइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें मूल रिजल्ट में 1460 और प्रोविजनल रिजल्ट में 523 उम्मीदवार पास हुए हैं। यानि कुल 1983 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा 571 पद है, जिसमें 484 पद 87 फीसदी फार्मूले में शामिल है, यानी इसमें अंतिम रिजल्ट भी जारी होगा और तत्काल भर्ती भी हो जाएगी। बाकी पदों के लिए ओबीसी आरक्षण पर अंतिम फैसले कि लिए इंतजार करना होगा।
हाईकोर्ट से आर्डर लाने वाले उम्मीदवार भी होंगे शामिल
वहीं इसमें कुछ उम्मीदवार जो आयोग के पूर्व में घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2019 मैंस में पास थे और बाद में संशोधित रिजल्ट में फेल हुए, उन्हें हाईकोर्ट ने इंटरव्यू में बैठाने के लिए आयोग को निर्देश दिए हैं। वह भी इस इंटरव्यू में बैठेंगे। हालांकि इसकी सूचना आयोग के सूचना पत्र में नहीं है, इस पर पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने साफ किया है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन पूरी तरह से होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को सार्वजनिक सूचना की जगह आयोग द्वारा सूचना व्यक्तिगत तौर पर अलग से दी जाएगी।
इधर राज्य सेवा परीक्षा 2022 में मिलेगी बड़ी राहत
इधर राज्य सेवा परीक्षा 2022 का प्री का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। लेकिन आयोग इसमें मप्र शासन से लगातार पत्राचार कर उनसे खाली पदों की जानकारी ले रहा है, ताकि इसमें प्री के रिजल्ट से पहले जितने पद बढ़ाए जा सकते हों, बढ़ा दिए जाएं। इससे उम्मीदवारों को दोहरी राहत होगी, पहला तो पद बढ़ेंगे और दूसरा इससे प्री का कटऑफ भी थोड़ा नीचे आएगा, इससे अधिक से अधिक उम्मीदवारों के सफल होकर मैंस के लिए क्वालीफाइ करने में आसानी होगी। माना जा रहा है कि करीब दस दिन में शासन से पदों को लेकर जानकारी आयोग के पास आ जाएगी और इसके बाद पदों के हिसाब से रिजल्ट फाइनल कर जारी करने की प्रक्रिया आयोग कर देगा। बस पदों के इंतजार में ही आयोग रूका हुआ है।
एक के बाद इंटरव्यू और परीक्षाए लगी हुई है
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आयोग द्वारा एक के बाद एक परीक्षाएं और इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। राज्य वन सेवा परीक्षा के इंटरव्यू है, इसके साथ ही जुलाई में राज्य सेवा मैंस 2021 है, वहीं मेडिकल ऑफिसर पदों के इंटरव्यू भी है, सहायक कुलसचिव की भी भर्ती है और भी कई भर्ती परीक्षाएं एक के बाद एक लगी हुई है। पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा भी कह चुके हैं कि आयोग के अधिकारी सहित समस्त स्टॉफ दिन-रात लगा हुआ है और ताकि उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अंतिम भर्ती दी जा सके।