राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री का रिजल्ट जारी, हाल के सालों का सबसे हाई कटऑफ 160 गया, 13 हजार 601 उम्मीदवार मेन्स के लिए क्वालीफाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री का रिजल्ट जारी, हाल के सालों का सबसे हाई कटऑफ 160 गया, 13 हजार 601 उम्मीदवार मेन्स के लिए क्वालीफाई

संजय गुप्ता, INDORE. द सूत्र की खबर एक बार फिर PSC के लिए सही साबित हुई, बीते सप्ताह ही खबर दी थी कि राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री का रिजल्ट बनकर तैयार हो गया है और अगले सप्ताह जारी होगा। वही हुआ और बुधवार शाम को मप्र लोक सेवा आयोग ने प्री का रिजल्ट जारी कर दिया।



13 हजार 601 उम्मीदवार मेन्स के लिए क्वालीफाई



इस बार प्री का कटऑफ हाल के समय में हुई सभी परीक्षाओं से सबसे ज्यादा गया और 196 (पेपर 200 अंक का था लेकिन 2 प्रश्न विलोपित किए गए थे) में से 160 अंक यानी 80 प्रशन सही करने वाले मूल रिजल्ट (87 फीसदी पदों) में अनारक्षित कैटेगरी में मैंस के लिए पास घोषित हुए। वहीं प्रोवीजनल रिजल्ट (13 फीसदी पद के लिए) अनारक्षित कैटेगरी में 152 अंक लाने वाले और ओबीसी कैटेगरी में 148 अंक लाने वाले क्वालीफाई हुए। कुल 457 पदों के लिए हुई परीक्षा में मूल रिजल्ट में कुल 10 हजार 351 उम्मीदवार और प्रोवीजनल रिजल्ट में 3250 उम्मीदवार पास हुए। यानी कुल 13 हजार 601 उम्मीदवार मेन्स दे सकेंगे।



इस तरह रहा कटऑफ



मूल रिजल्ट (87 फीसदी पदों) के लिए ये रहा कटऑफ




  • अनारक्षित - ओपन के लिए 160 अंक, फीमेल के लिए 158 अंक


  • अनुसूचित जाति (एससी) - ओपन के लिए 142 और फीमेल के लिए 138 अंक

  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) - ओपन और फीमेल दोनों के लिए 130 अंक

  • ओबीसी के लिए - ओपन में 154 और फीमेल के लिए 152 अंक

  • EWS के लिए - ओपन में 154 और फीमेल में 152 अंक



  • प्रोवीजनल रिजल्ट (13 फीसदी पदों के लिए) ये रहा कटऑफ




    • अनारक्षित कैटेगरी में 152 अंक और ओबीसी के लिए 148 अंक कटऑफ रहा।




    इसके पहले परीक्षाओं में 154 अंक रहा था कटऑफ



    इसके पहले साल 2021 की परीक्षा में प्री के लिए कटऑफ अनारक्षित के लिए 154 अंक था। वहीं साल 2020 में ये 70 था और साल 2019 में ये कटऑफ 154 था। इस बार पद भी ज्यादा 457 होने के बाद भी इतने कटऑफ जाने से कई उम्मीदवारों को झटका लगा है। जो मूल रिजल्ट में आने की उम्मीद में थे वे प्रोवीजनल सूची में चले गए और जो प्रोवीजनल सूची में आने की उम्मीद में थे वे बाहर हो गए। प्री में सवालों के विलोपित करने से भी उम्मीदवारों को झटका लगा है। इस परीक्षा में 1.88 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।



    ये खबर भी पढ़िए..



    भारत की पहली एआई न्यूज एंकर बनी ''लिसा'', उड़िया और अंग्रेजी दो भाषाओं में बताएगी समाचार



    कुल 457 पद हैं, आयोग ने 87-13 से कर दिया है बंटवारा



    आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के घोषित 457 पदों का 87-13 फीसदी के हिसाब से बंटवारा कर दिया है। इसमें 405 पद 87 फीसदी फॉर्मूले में रखे गए हैं, बाकी 52 पद 13 फीसदी के फॉर्मूले में हैं। जो पद 87 फीसदी में हैं, इसमें सबसे अहम डिप्टी कलेक्टर के 24 और डीएसपी के 19 पद हैं। वहीं सहायक संचालक स्कूल शिक्षा के 62 पद हैं। वहीं 13 फीसदी कोटे में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के 3-3 पद हैं।


    MPPSC मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग State Service Exam 2022 Pre result State Service Exam high cut off 13 thousand 601 candidates qualified राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री रिजल्ट राज्य सेवा परीक्षा का हाई कटऑफ 13 हजार 601 उम्मीदवार क्वालीफाई