संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री रविवार 17 दिसंबर को हो रही है। इस परीक्षा के लिए कुल दो लाख 30 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन भरे हैं और कुल 227 पद है। प्रदेशभर में इसके लिए 600 से ज्यादा सेंटर बने हैं। इंदौर में करीब सौ केंद्र हैं, जिसमें 40 हजार करीब उम्मीदवार शामिल होंगे।
15-20 दिन में जारी होगी आंसर की
पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने बताया कि परीक्षा के बाद 15-20 दिन में इसकी आंसर की जारी हो जाएगी। इसके बाद जल्द रिजल्ट निकालकर तीन माह में मेंस कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। आयोग के पूर्व में जारी शेड्यूल के हिसाब से राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को 11 मार्च 2024 से कराया जाना है और इसके इंटरव्यू अगस्त 2024 में कराने की तैयारी है।
2019 की परीक्षा 3.60 लाख उम्मीदवारों ने दी थी
पीएससी में साल 2018 से कोई भर्ती नहीं हुई है। साल 2019 की परीक्षा 3.60 लाख उम्मीदवारों ने दी थी, अब चार साल बाद यह संख्या घटकर 2.30 लाख पर आ गई है। ऐसा नहीं है कि इन्हें नौकरी मिल गई है, बल्कि पीएससी ने 2018 के बाद कोई भर्ती ही नहीं की है, इसके चलते उम्मीदवार मजबूरी में अन्य सेक्टर की ओर शिफ्ट होने लगे हैं। साल 2019 का रिजल्ट कानूनी वाद में उलझा है, साल 2020 इकलौती परीक्षा जिसका अंतिम रिजल्ट जारी हुआ लेकिन अभी तक इसमें कोई जॉइनिंग नहीं दी गई है, साल 2021 की भर्ती प्रक्रिया जारी है, साल 2022 की मेंस अभी जनवरी में होना है और साल 2023 की प्री अब हो रही है। यानी सभी भर्ती प्रक्रिया जारी है और जिसमें रिजल्ट आया इसमें भी जॉइनिंग नहीं दी गई है।