MPPSC प्री 2023 तय समय पर, पद बढ़ने पर फैसला रिजल्ट से पहले, राज्य वन सेवा 2021 इंटरव्यू के मैसेज अपात्रों को भी पहुंचे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
MPPSC प्री 2023 तय समय पर, पद बढ़ने पर फैसला रिजल्ट से पहले, राज्य वन सेवा 2021 इंटरव्यू के मैसेज अपात्रों को भी पहुंचे

संजय गुप्ता, INDORE. परीक्षा तारीखों को लेकर हुए विवादों के बाद मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सहायक कुलसचिव के इंटरव्यू आगे बढ़ा दिए थे और राज्य सेवा मेंस 2022 की तारीख भी आगे बढ़ा दी थी। लेकिन जैसा द सूत्र ने पहले ही बताया था कि राज्य सेवा प्री 2023 आगे नहीं बढ़ेगी, उसी तर्ज पर आयोग ने अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फार्म भरने वाले उम्मीदवार इसे आयोग की साइट से अपलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा तय दिन और समय पर 17 दिसंबर को होगी।

227 पदों के लिए ढाई लाख आवेदन पहुंचे

पीएससी प्री परीक्षा 2023 में पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का 17 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगा और दूसरा सामान्य अभिरूचि का 2.15 से 4.15 बजे तक होगा। इस परीक्षा के लिए करीब ढाई लाख आवेदन आयोग को मिले हैं। उधर फिलहाल पदों की संख्या 227 है, जो काफी कम मानी जा रही है। इसमें डिप्टी कलेक्टर 27, डीएसपी जैसे पद 22 है। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पद बढ़ने की उम्मीद भी लिए हैं, कारण है कि 13 फीसदी पद तो 87-13 फीसदी फार्मूले में वैसे ही अलग हो जाते हैं, जिस पर अंतिम भर्ती कोर्ट फैसले के बाद ही होना है। पद बढ़ने को लेकर कोई भी फैसला सरकार के गठन के बाद ही होगा, वैसे भी आयोग के पास रिजल्ट जारी करने के पहले तक का समय होता है। आयोग परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने से पहले शासन को पत्र लिखकर एक बार पदों की संख्या पूछेगा।

गलती से जारी हुए अपात्रों को राज्य वन सेवा के मैसेज

उधर, कई उम्मीदवार शुक्रवार को उस समय चौंक गए, जब उन्हें राज्य वन सेवा 2021 के इंटरव्यू के लिए संदेश आ गया और कहा गया कि 11 दिसंबर तक इंटरव्यू के लिए सभी कागज जमा करा दें। जबकि इसमें से कई इसके लिए पात्र ही नहीं थे। अभ्यर्थी आकाश पाठक ने बताया कि इस चूक से कई अभ्यर्थी अचंभे में आ गए, इस असमंजस को आयोग को जल्द दूर करना चाहिए। उधर, आयोग ने बताया कि यह गलत संदेश चले गए थे, इसे दूर कर रहे हैं।

Indore News पीएससी प्री परीक्षा समय पर एमपी राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 एमपी पीएससी PSC Pre Exam on time MP State Service Exam Pre 2023 MP PSC मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News इंदौर समाचार