चंडीगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पंजाब केंद्र सरकार की प्राथमिकता, जुगनुओं ने शराब पी ली है, सूरज को भी गाली देंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
चंडीगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पंजाब केंद्र सरकार की प्राथमिकता, जुगनुओं ने शराब पी ली है, सूरज को भी गाली देंगे

CHANDIGARH. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में रैली को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि पंजाब में आज क्या स्थिति है। जिस राज्य या देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा अच्छी नहीं है, वो प्रगति नहीं कर सकता।



विपक्षी दलों की बैठक पर तंज



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर एक नौजवान शायर की याद आने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुगनुओं ने शराब पी ली है, अब वे सूरज को भी गाली देंगे। उन्होंने कई बार जुगनू नाम लिया, कहा कि जो रात को थोड़ी-थोड़ी रोशनी करते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे किसी को जुगनू नहीं कह रहे। ये एक शायर का शेयर है, जिसे सभी के सामने पेश किया है।



मान सरकार पर साधा निशाना



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंजाब केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। मान सरकार को कानून व्यवस्था के हालात संभालने के लिए पहल करनी चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार इस काम को नहीं कर पाती। जब कभी पंजाब में कानून व्यवस्था गड़बड़ होती है तो चिंता होती है। केंद्र सरकार को कैप्टन सरकार में अच्छा सहयोग मिलता था और कानून व्यवस्था के हालात संभालने में मदद मिलती थी।



'NDA छोड़कर जाने वाले दिल से दूर नहीं होते'



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी के नेतृत्व की NDA सरकार है। उन्होंने पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए कहा कि उनसे लंबे समय से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने बादल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बीजेपी NDA में जिन किन्हीं को भी लाती है, उनका भरपूर सम्मान करते हैं। लेकिन छोड़कर जाने वालों के कारण क्या थे, नहीं जानता। लेकिन कह सकता हूं कि NDA छोड़कर जाने वाला भले ही दूरी बना लें, लेकिन दिल से कभी दूर नहीं होते हैं, ये बीजेपी का चरित्र है।



'बीजेपी को जनता का भरोसा प्राप्त'



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने 23 जून को पटना में मीटिंग की। उन्होंने इस पर तंज कसते हुए कहा कि यदि 23 जून की बजाय 25 जून को मीटिंग कर लेते तो 25 जून 1975 को लगी इमरजेंसी की बरसी ही मना लेते। उन्होंने कहा कि विरोधी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-बीजेपी को हटाना चाहते हैं। लेकिन बीजेपी को जनता का भरोसा प्राप्त है।



ये खबर भी पढ़िए..



चीन में टारगेट पूरा नहीं करने पर बॉस ने कर्मचारियों को खिलाए कच्चे करेले, सोशल मीडिया पर लोगों ने मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी



'कांग्रेस ने लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात किया'



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात किया, वो कांग्रेस कहती है कि मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। यदि मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं तो कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत छत्तीसगढ़ में चुनाव कैसे जीत गई। राजस्थान में चुनाव कैसे जीत गए। लोगों की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि जनता की आंखों में आंख मिलाकर राजनीति करनी चाहिए, ऐसे नेता और ऐसी पार्टियां होनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने भारत को साल 2047 तक दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की बात कही।


Rajnath Singh Chandigarh visit Defense Minister Rajnath Singh statement Punjab priority of Central Government Rajnath taunt on Patna meeting राजनाथ सिंह का चंडीगढ़ दौरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान पंजाब केंद्र सरकार की प्राथमिकता पटना की मीटिंग पर राजनाथ का तंज