रायपुर में पूर्व CM रमन बोले- कोल घोटाला बहुत बड़ा मकड़जाल, बहुत से लोगों का हाथ, चावल को लेकर कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का आरोप

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में पूर्व CM रमन बोले- कोल घोटाला बहुत बड़ा मकड़जाल, बहुत से लोगों का हाथ, चावल को लेकर कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का आरोप




Raipur. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। डॉ रमन सिंह का कहना है कि बीजेपी ने बार-बार सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी बार-बार कहती रही है कि कांग्रेस सरकार गरीबों का हक छीनने वाली सरकार है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने सीएम भूपेश बघेल के बयान का पलटवार भी किया है।




पूर्व सीएम डॉ रमन ने सीएम बघेल के बयान का किया पलटवार



सीएम बघेल के ED-IT वाले बयान पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन ने कहा है कि जब ऊपर और नीचे कुछ नहीं है तो डायरेक्टर माइंस 7 महीने से जेल में क्यों है ? डायरेक्टर माइंस पॉलिसी बनाने वाले हैं तो डायरेक्टर अकेला कुछ नहीं कर सकता। खनिज विभाग मुख्यमंत्री जी का है, यदि डायरेक्टर पर किसी विभाग में अभियुक्त बना है दोषी पाया है तो अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की ही सहमति होगी। बिना मुख्यमंत्री की सहमति के डायरेक्टर इस प्रकार ऑनलाइन ऑफलाइन करने का षड्यंत्र कैसे करता? इसका जवाब सरकार ने नहीं दिया है। वहीं IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कहना है कि पूछताछ होगी, जांच चल रही है, यह बहुत बड़ा मकड़जाल है। बहुत लोगों का हाथ है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।



'68 हजार 900 मीट्रिक टन चावल बीच में गायब'



CAG की रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह का कहना है कि गरीबों को राशन देने वाली योजना के तहत, गरीब परिवारों को 10 किलो मुफ्त चावल देना था और कोरोना में 5 किलो अतिरिक्त आबंटन करना था लेकिन सरकार ने अतिरिक्त मिलने वाला चावल गरीबों को नहीं दिया। इन मुद्दों को हम उठाते रहे हैं, विधानसभा में मंत्री जी भी फंस गए थे। पीडीएस सिस्टम में हेराफेरी हुई है, राज्य सरकार का आंकड़ा बताता है कि 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन चावल केंद्र सरकार ने रिलीज किया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ये चावल पूरे जिले में पहुंच जाना था, मगर जिले में जो डाटा दर्ज है उसके अनुसार 96 हजार 80 मीट्रिक टन ही चावल पहुंचा है। 68 हजार 900 मीट्रिक टन चावल बीच में गायब हो गया।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Statement of EX Chief Minister Dr Raman Singh IAS Ranu Sahu ED Raids पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान आईएएस रानू साहू ईडी की छापेमारी