RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का बयान, बोले- सियासी संकट में गुढ़ा मेरे घर आए थे, लाल डायरी पर कभी चर्चा नहीं की

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का बयान, बोले- सियासी संकट में गुढ़ा मेरे घर आए थे, लाल डायरी पर कभी चर्चा नहीं की

JAIPUR. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी से इन दिनों राजस्थान की प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। लाल डायरी पर मचे बवाल के RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है। जिसमें धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकारा है कि साल 2020 में सियासी संकट के दौरान मध्य प्रदेश की तर्ज पर जब राजस्थान की सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, इसी साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं के तमाम प्रतिष्ठानों और मुख्यमंत्री के भाई के घर पर छापा डाला था। मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेंद्र गुढ़ा मेरे घर आए थे लेकिन उन्होंने कभी भी मुझसे लाल डायरी को लेकर चर्चा नहीं की।



गुढ़ा से मेरे लंबे समय से रहे हैं पारिवारिक संबंध



राठौर ने आगे कहा कि राजेन्द्र गुढ़ा से मेरे लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे संबंध इतने अच्छे थे कि लगभग 10 साल पहले वो मेरे घर में रहे। उस समय इनके विधानसभा क्षेत्र के कई लोग आकर मुझसे आलोचना कर कहते थे कि इनको अपने घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये बेहद अविश्वसनीय व्यक्ति हैं लेकिन मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया। एक कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा उनकी मदद की। 2009 व 2019 में अन्य बसपा विधायकों के साथ इन्होंने कांग्रेस जॉइन की ये तब भी मेरे संपर्क में रहे और इनका बैकग्राउंड जानते हुए भी पार्टी हित में मैंने इनका साथ दिया। सालभर से राजेंद्र गुढ़ा पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे थे। मैंने इनको समझाने का प्रयास किया कि ऐसा ना करें, परन्तु मैं तब समझ नहीं पाया कि ये अंदर ही अंदर क्या षड़यंत्र चल रहा है और ये किन-किन कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं।



मेरे पास हमेशा गांधी डायरी है इसमें लिखता हूं दिनचर्या



RTDC के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज राजेंद्र गुढ़ा की प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन उन्होने

कुछ दिन पहले गुढ़ा को बिन पेंदी का लोटा कहा था, तब भी मैंने इनका बचाव किया था। जब BJP ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया, उस दौरान गुढ़ा मेरे घर आए थे। इस दौरान गुढ़ा ने किसी लाल डायरी की चर्चा नहीं की। उन्होने आगे कहा कि मैं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग मेरे घर से 3 डायरियां लेकर गए थे जिनमें ऐसी गांधी डायरियां थीं, ये उनके रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं। 



गुढ़ा को मुद्दा बनाकर बीजेपी ने रचा हाई वोल्टेज ड्रामा



राठौड़ ने कहा कि संसद से लेकर विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, इसमुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए भाजपा ने राजेंद्र गुढ़ा को मुद्दा बनाकर हाई वोल्टेज ड्रामा रचा है। प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरे से मैच 3 दिन पहले गुढ़ा और बीजेपी के नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए हैं वो भी साजिश का हिस्सा हैं। हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुए।


RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ बर्खास्त मंत्री गुढ़ा की लाल डायरी लाल डायरी पर सियासी बवाल राजस्थान लाल डायरी RTDC chairman Dharmendra Rathod राजस्थान न्यूज red diary of sacked minister Gudha political ruckus over red diary Rajasthan red diary Rajasthan News
Advertisment