उज्जैन के माकड़ोन में लगेगी पटेल और अंबेडकर की प्रतिमाएं, दोनों पक्षों ने सहमती से लिया फैसला

author-image
Pooja Kumari
New Update
उज्जैन के माकड़ोन में लगेगी पटेल और अंबेडकर की प्रतिमाएं, दोनों पक्षों ने सहमती से लिया फैसला

BHOPAL. उज्जैन के माकड़ोन में प्रतिमा स्थापना के बीच उपजे विवाद में सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्‍टर से टक्कर मारकर गिरा दिया गया था। लेकिन अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और अब दोनों समूहों ने आपसी सहमति से दोनों प्रतिमाएं एक ही स्थान पर स्थापित करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

क्या था मामला

बता दें कि 25 जनवरी यानी गुरुवार सुबह उज्जैन के माकड़ोन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के बाद 2 समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए थे और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। इसके बाद बीते रविवार, यानी 28 जोनवरी को उज्जैन में जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की मौजूदगी में दोनों समुदायों के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दोनों पक्षों ने फैसला लिया कि माकड़ोन बस स्टैंड पर सरदार पटेल और बीआर अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

वैमनस्य पैदा करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

एसपी शर्मा ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से कहा कि वैमनस्य पैदा करने के लिए जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ये भी कहा कि वे मामलों में पुलिस का सहयोग करें। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने 25 जनवरी की झड़प के सिलसिले में शनिवार तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर दंगा करने और एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को किया निलंबित

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि एक वीडियो जो कि शोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें कुछ लोग ट्रैक्टर से पटेल की मूर्ति गिरा रहे थे। क्योंकि वे उस स्थान पर अंबेडकर की मूर्ति स्थीपित करना चाहते थे। बुधवार देर रात माकड़ोन बस स्टैंड के पास पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके बाद झड़प हुई। मूर्ति स्थापना को लेकर हुए इस विवाद के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया था और घोर लापरवाही के चलते माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित भी किया था।

उज्जैन न्यूज MP News Update Ujjain News मध्यप्रदेश न्यूज Statue of Patel and Ambedkar will be installed in Makdon एमपी न्यूज अपडेट Madhya Pradesh News माकड़ोन में लगेगी पटेल और अंबेडकर की मूर्ति