बिलासपुर से नागपुर जा रही वंदे भारत पर पथराव, एक ही दिन में 2 सेक्शन में ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, कोच का शीशा क्रैक, 3 पर केस दर्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर से नागपुर जा रही वंदे भारत पर पथराव, एक ही दिन में 2 सेक्शन में ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, कोच का शीशा क्रैक, 3 पर केस दर्ज

BILASPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। इस ट्रेन पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी कई बार पथराव हो चुका है। प्रदेश में ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना फिर सामने आई है। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन दो अलग-अलग सेक्शनों में पत्थरबाजी की घटना हुई है। पत्थर लगने से कोच का शीशा क्रैक हो गया है। वहीं एक मामले में पुलिस ने RPF ने सीसीटीवी की मदद से जांच करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वहीं तिल्दा-हथगंज स्टेशन पर पत्थर फेंकने वालों की तलाश की जा रही है।



राजनांदगांव और तिल्दा- हथबंद स्टेशनों पर पत्थर फेंके गए



इस ट्रेन में परिचालन शुरू होने के बाद से लगातार पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है। नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन दो अलग-अलग जगहों पर पत्थरबाजी हुई है। इस दौरान एक कोच का शीशा भी क्रैक हो गया है। राजनांदगांव के मामले में आरपीएफ ने 3 पर कार्रवाई कर दी है। वहीं, तिल्दा-हथबंद स्टेशन के बीच हुई दूसरी घटना में जांच जारी है। आरपीएफ लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि ज्यादातर घटनाएं नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सेक्शन में हुई है। छुटपुट घटनाएं रायपुर रेल मंडल के दायरे में हुई है। RPF की सख्ती और ट्रेन में गश्त टीम बढ़ाने से बीच में इस घटना पर अंकुश लगी है।



शर्त लगाकर पत्थर फेंकने वाले 3 नाबालिगों को RPF ने पकड़ा



जानकारी के अनुसार ट्रेन पर पथराव की घटना 14 जुलाई की है। पहली घटना राजनांदगांव रेलवे स्टेशन लगे क्षेत्र में हुई। ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना मिलने के बाद RPF ने दूसरे ही दिन सीसीटीवी की मदद से जांच करते हुए 3 नाबालिगों को पकड़ा है। ये तीनों रेल लाइन के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान ये ट्रेन पर पत्थर फेंकने की शर्त लगा रहे थे। इसी बीच ट्रेन पर निशाना लग गया। पूछताछ में ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना में उन्होंने गलती स्वीकार की। तीनों नाबालिगों पर रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। 



ये खबर भी पढ़े... 



वंदे भारत ट्रेन की बोगी में आग, कांग्रेस नेता अजय सिंह सहित कई VIP थे सवार, बड़ा हादसा टला



पत्थर लगने से सी-3 कोच शीशा क्षतिग्रस्त



दूसरी घटना शाम पौने सात बजे के करीब हुई, वंदे भारत एक्सप्रेस पर तिल्दा से हथबंद के बीच पत्थरबाजी की गई। पत्थर लगने से सी-3 कोच की बर्थ नंबर 50 ,51 ,52 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर कोच की RPF ने जांच की। हालांकि बर्थ में यात्री नहीं थे। इसलिए किसी को चोट नहीं आई। इस मामले में भाटापारा RPF पोस्ट में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।


छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव 3 minors arrested for stone pelting stones pelted on train near 2 stations Stones pelted on Vande Bharat Express in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज पथराव करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार 2 स्टेशनों के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए Chhattisgarh News