CHHATARPUR. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव करने का मामला सामने आया है। दरअसल, दलित दूल्हे को घोड़ी पर सवार देख गांव के दबंग नाराज हो गए। उन्होंने दूल्हे की रास पर पथराव कर दिया। रास में 40-50 बाराती थे। घटना बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव में सोमवार 5 जून शाम की है। पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें 20 आरोपी नामजद हैं। पुलिस कार्रवाई मंगलवार 6 जून सुबह 4 बजे तक चलती रही। इस दौरान दबंगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में 3 पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। इस दौरान 50 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें 20 आरोपी नामजद एवं 30 अन्य शामिल हैं।
DSP से हुई फोन पर बात
मामले में बड़ामलहरा DSP शशांक जैन ने बताया कि बकस्वाहा थाना अक्षेत्र के चौरई गांव से दलित दूल्हे की बारात सागर जिले के शाहगढ़ जा रही थी जिसके पहले रस्मों रिवाज से गांव में घोड़े पर बैठकर दूल्हे की रास घुमाई जानी थी, जिस पर गांव के कथित समुदाय के लोगों ने मिलकर विरोध कर हंगामा और बलबा किया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली और पुलिस सुरक्षा में रास फिराई। तब कहीं जाकर देर शाम बारात शाहगढ़ को रवाना हुई। जो मंगलवार को लौटेगी जिन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है, शादी के बाद के अन्य कार्यक्रम पुलिस सुरक्षा में किए जाएगें।
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर रास्ता रोकना, बलवा का प्रयास, बलबा करना, पथराव करना, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, मारपीट करना, धमकी देना, SC-ST एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित अन्य धाराओं 341, 353, 333, 147, 48, 49, 50, 353, 152, 341 427 और भी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से अभी आरोपियों के नाम नहीं खोले हैं गिरफ्तारी के बाद खोले जाएंगे।
पुलिस की 15 सदस्यीय टीम बारात लेकर हुई रवाना
घटना के बाद बारात को सुरक्षित पहुंचाने के लिए 2 थाना प्रभारियों की 15 सदस्यीय टीम भी बारात के साथ रवाना हुई है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर दबंगों ने विरोध किया हो।