Jabalpur. जबलपुर के कोतवाली थाना इलाके में पंजाब बैंक कॉलोनी के पास एक मोहल्ले में हर रोज शाम के वक्त पत्थर बरसने लगते हैं। शरारती तत्व खासकर ऐसे समय इस घटना को अंजाम देते हैं जब क्षेत्र की महिलाएं और बुजुर्ग मंदिर में पूजन के लिए निकलते हैं। रोजाना हो रही पत्थर की बारिश में लोग इस बात से अब तक अंजान हैं कि आखिर अचानक दर्जनों पत्थर किस ओर से फेंके जाते हैं। लोग पास स्थित बस्ती के शरारती तत्वों पर शक जाहिर करते हैं लेकिन पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो रहा। पुलिस बस्ती के असामाजिक तत्वों को सिर्फ ताकीद देकर चली आती है। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना को जब यहां के लोगों की इस समस्या का पता चला तो वे आक्रोशित लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। फिर वहीं से विधायक ने पुलिस के आला अफसरों की क्लास ली।
5 साल की बच्ची हुई है घायल
दरअसल लगातार होने वाली पत्थरबाजी से इलाके की एक 5 साल की मासूम बच्ची के सिर पर चोट आई थी। वहीं बुधवार को भी एक युवक पत्थरबाजी में घायल हो गया। जिसके बाद से स्थानीय लोगों ने यह शरारत करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई कराने का मन बना लिया और धरना शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे विधायक ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया और धरना स्थल पर बैठकर लोगों की समस्या सुनी।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विधायक ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन पर ही घटना की जानकारी दी। विधायक ने सवाल उठाया कि लगातार क्षेत्र में पत्थरबाजी हो रही है और पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने मांग की है कि चाहे जैसे भी हो पुलिस इस प्रकार की शरारत करने वाले तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करे। विधायक ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे।
घर की छतों और बस्ती की होगी निगरानी
पुलिस के अधिकारियों ने विधायक को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर ली जाएगी। यदि जरूरी हुआ तो चिन्हित समय में इलाके की छतों और बस्ती की ड्रोन के जरिए निगरानी कराए जाने की भी संभावना है। वहीं पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।