JAIPUR. राजस्थान में अब निर्धारित समय के बाद तक खुलने वाले बार और नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस भी निरस्त करने के आदेश दिए हैं।
मनचलों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। जिस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए अब 12 बजे के बाद बार और नाइट क्लब नहीं खोल पाएंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके बार और क्लब दिन में भी बंद कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए और चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्हो़ंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को सरकारी नौकरी के योग्य नहीं माना जाएगा।
भीलवाड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत ही कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इस घटना को राजनैतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो कि बिलकुल गलत है। बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद रहे।
देर रात एक होटल में तेज डीजे चलने से पुलिस की कार्रवाई
सोमवार देर रात जवाहर सर्किल के पास एक होटल में रेस्त्रां बार में तेज डीजे चल रहा था। पुलिस के वहां पहुंचते अफरातफरी मच गई। पुलिस में वहां कार्रवाई की। आपको बता दें कि शहर में देर रात 3-4 बजे तक बार और क्लब खुले रहते हैं। जिसे लेकर सरकार सख्त हो गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने कहा कि इस प्रकार की मनमानी भारी पड़ेगी। देर रात तक अगर कोई क्लब चलता मिला तो उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। शहर में शांति के लिए कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है।
जनवरी में गहलोत सरकार ने मीडिया से बातचीत में कही थी ये बात
जनवरी में गहलोत सरकार ने रात 12 बजे के बाद खुलने वाले क्लब और बार को बंद करने की बात कही थी। सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हर गली-मौहल्ले में बार-क्लब खुल गए हैं। जिन्हें बंद किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा और घरों मे लोग सही समय पर सो सके, इसके लिए यह कदम उठाया जाएगा।