अंबिकापुर में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले, रिक्टर पर 4.9 मापा गया, 20 मिनट के अंतराल में दूसरी बार आए झटके 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
अंबिकापुर में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले, रिक्टर पर 4.9 मापा गया, 20 मिनट के अंतराल में दूसरी बार आए झटके 

SURGUJA. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सोमवार, 28 अगस्त शाम को बीस मिनट के अंतराल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका करीब 8.04 बजे आया, जबकि दूसरा झटका करीब 8.26 बजे पर महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अंबिकापुर का फुंदुरडिहारी इलाका बताया जा रहा है। भूकंप के झटके तेज थे। खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के तेज झटकों से नागरिक हड़बड़ाकर घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 आंकी गई।



खबर अपडेट हो रही है...


Earthquake tremors in Chhattisgarh Ambikapur News छत्तीसगढ़ न्यूज भूकंप का केंद्र फुंदुरडिहारी क्षेत्र छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके अंबिकापुर में भूकंप के झटके अंबिकापुर समाचार epicenter of earthquake Phundurdihari area Earthquake tremors in Ambikapur Chhattisgarh News