छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका! कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम का इस्तीफा, लिखा -भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका! कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम का इस्तीफा, लिखा -भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी

Raipur. छत्तीसगढ़ में कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव के पहले अरविंद नेताम का यह इस्तीफा कांग्रेस और आदिवासियों के बीच बड़ी खलल पैदा कर सकता है। अरविंद नेताम ने इस्तीफा देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस का दिन चुना है। 9 अगस्त को राजधानी रायपुर में अरविंद नेताम के नेतृत्व में प्रदेशभर से आदिवासियों ने रैली की और विश्व आदिवासी दिवस को मनाया है। अब अरविंद नेताम का इस्तीफा सामने आने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।



अरविंद नेताम का इस्तीफा क्यों?



सर्व आदिवासी समाज के नेता अरविंद नेताम अपने इस्तीफे के पीछे की वजह बताते हुए लिखा है कि 5 साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर, अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती देने की हमेशा कोशिश की है। लेकिन प्रदेश प्रदेश कांग्रेस मैं हमेशा से असहयोग भरे रवैया के कारण काफी निराशा हुई है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने ठोकी चुनावी ताल, विश्व आदिवासी दिवस में उत्सव नहीं आक्रोश भरी रैली! चुनाव में टक्कर देने तैयार



भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी- नेताम



अरविंद नेताम ने अपने इस्तीफा में यह भी लिखा है कि प्रदेश नेतृत्व राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा प्रदान किए संवैधानिक अधिकारों और पेसा कानून में आदिवासी समाज को जल जंगल जमीन में ग्राम सभा के अधिकारों को समाप्त कर दिया है। इस प्रकार से आदिवासी विरोधी सरकार है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज लेने का आंकड़ा बढ़ा, 2022-23 में किसानों ने लिया 5785 करोड़ कर्ज, चुनाव से पहले कर्जमाफी की उम्मीद?



विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ी रैली



9 अगस्त को राजधानी रायपुर में सर्व आदिवासी समाज ने बड़ी रैली करते हुए विश्व आदिवासी दिवस मनाया है। यह रैली आदिवासियों के चुनावी ताल ठोकने की थी, इसी रैली के बाद अरविंद नेताम ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को भेज दिया है। अरविंद नेता ने द सूत्र से कहा कि आज आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। हसदेव और सिलगेर मामले पर सरकार कि आदिवासियों के प्रति कोई चिंता नहीं है। पार्टी ने आने वाले समय पर 50 सीटों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इसमें से 30 सीट आरक्षित हैं और वहीं 20 सेट ऐसी है जहां पर आदिवासियों का दबदबा है, यानी 60 से 80 हजार तक वोटर आदिवासी है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में किसानों के अनुपस्थित होने पर भी बिक सकेगी धान, वारिसों को 31 अक्टूबर तक सोसायटी में होगा पंजीयन


Raipur News Chhattisgarh News CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ न्यूज़ सर्व आदिवासी समाज रायपुर न्यूज़ Strong tribal leader Arvind Netam resigns from congress sarv aadiwasi samaj कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा