इंदौर में MPPSC की कोचिंग में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, 20 साल के राजा के सीने में उठा दर्द और कुर्सी से गिर पड़ा

author-image
BP Shrivastava
New Update
इंदौर में MPPSC की कोचिंग में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, 20 साल के राजा के सीने में उठा दर्द और कुर्सी से गिर पड़ा

INDORE. इंदौर में MPPSC ( मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ) की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। सागर के रहने वाले राजा लोधी (20 साल) को कोचिंग में पढ़ाई करते वक्त सीने में दर्द उठा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद राजा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिर झुका और बेसुध होकर बैंच से गिर पड़ा

रोजाना की तरह बुधवार, 17 जनवरी को दोपहर छात्र राजा कोचिंग में पढ़ने पहुंचा और अपने क्लासमेट के बीच जाकर बैठ गया। इसी दौरान अचानक राजा का सिर झुका और टेबिल पर टिक गया। कुछ क्षणों बाद उसने अपना सिर ऊपर किया। इसी दौरान जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह बेसुध होकर बैंच से खिसक गया। यह पूरा दृश्य कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दृश्य दिल दहलाने वाला है।

छात्र की इलाज के दौरान मौत

तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र को नजदीकी एप्पल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया। उसे तत्काल आईसीयू में रखा गया। हालांकि, उपचार के दौरान बुधवार शाम को उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

छात्र की इलाज के दौरान मौत

तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र को नजदीकी एप्पल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया। उसे तत्काल आईसीयू में रखा गया। हालांकि, उपचार के दौरान बुधवार शाम को उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

7 मिनट में हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टरों ने बताया साइलेंट अटैक

राजा के क्लासमेट सचिन आर्य ने बताया कि हम क्लास में पढ़ रहे थे। मेरे दोस्त राजा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हम उसे 7 मिनट के भीतर हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है। डॉक्टर ने बताया था कि उसको साइलेंट अटैक आया था।

परिवार में बड़ा भाई, पिता पीएचई डिपार्टमेंट में

घटना का पता लगने के बाद परिवार अस्पताल पहुंचा। उसके परिवार के लोग बेसुध हो गए, सिर्फ 20 साल की उम्र में बेटे की मौत से दुखी परिवार सदमे में है। घटना की जानकारी लेने के लिए भाई सहित अन्य सदस्य कोचिंग इंस्टीट्यूट भी पहुंचे। राजा के परिवार में उसका एक बड़ा भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। पिता माधव लोधी पीएचई डिपार्टमेंट में हैं।

2025 में PCS क्रैक करने का था सपना

जानकारी के अनुसार, छात्र राजा लोधी बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो फर्स्ट अटेंप्ट में एमपीपीसीएस परीक्षा पास करना चाहता था। वह एमपी पीसीएस परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहा था, हालांकि दोस्तों से पता चला कि उस पर पढ़ाई को लेकर दबाव भी नहीं था। वह रेगुलर वर्कआउट भी करता था। इससे पहले उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी।

साइलेंट अटैक की कुछ घटनाएं-

  • 19 दिसंबर 2023: इंदौर में एक होटल में खाना खाते समय हार्ट अटैक से कैलाश पटेल नामक व्यक्ति की मौत। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
  • 19 दिसंबर 2023: राजस्थान के जयपुर में एक स्कूली छात्र की हार्ट अटैक से मौत हुई। 14 साल का योगेश सिंह 9वीं क्लास का छात्र था। प्रेयर के बाद क्लास में जाते समय योगेश जमीन पर गिर पड़ा।
  • 29 दिसंबर 2023: इंदौर में ही पेंटर आशीष सिंह को पेंटिंग का काम करते हुए हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
  • 16 मार्च 2023: भोपाल में डाक विभाग के सहायक निदेशक एसके दीक्षित (उम्र 55) की डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

(सभी मामलों में साइलेंट अटैक आना बताया गया)



Indore News इंदौर समाचार Student dies of heart attack in Indore 20 year old student suffers heart attack Student dies in MPPSC coaching Student suffers heart attack in coaching इंदौर में हार्ट अटैक से छात्र की मौत 20 साल के छात्र को हार्ट अटैक एमपीपीएससी की कोचिंग में छात्र की मौत कोचिंग में छात्र को हार्ट अटैक