सुधांश पंत हो सकते है राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने सेवाएं लौटाईं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सुधांश पंत हो सकते है राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने सेवाएं लौटाईं

मनीष गोधा, JAIPUR. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। केंद्र सरकार ने इनकी सेवाएं राजस्थान कॉडर को लौटा दी हैं। आज यानी रविवार शाम तक उनके नाम का ऐलान हो सकता है।

सीएस उषा शर्मा रिटायर, पंत बनेंगे नए सीएस

राजस्थान की नई सरकार साल के पहले दिन नए मंत्रिमंडल और पुलिस और प्रशासन के नए मुखिया के साथ काम शुरू करेगी। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। पुलिस महकमे में डीजीपी उमेश मिश्रा की जगह उत्कल रंजन साहू को चार्ज दे दिया गया है। अब ब्यूरोक्रेसी की मुखिया उषा शर्मा का कार्यकाल भी रविवार को पूरा हो रहा है। उनकी जगह सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं।

केंद्र ने लौटाईं सुधांश पंत की सेवाएं

सुधांश पंत दिल्ली में मेडिकल एंड हेल्थ विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। पिछली गहलोत सरकार में ही वे पीएचईडी में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहे, लेकिन सरकार से अनबन के चलते उन्हें पहले रेवेन्यू बोर्ड और फिर एचसीएम रीपा में भेज दिया गया। इसके बाद पंत दिल्ली चले गए थे। केंद्र सरकार ने शनिवार को उनकी सेवाएं राजस्थान को लौटा दी हैं।

सीएस के दावेंदारों ने इन अफसरों के नाम चले

राजस्थान के मुख्य सचिव की दौड़ में कई नाम चले थे। इनमें संजय मल्होत्रा और सुधांश पंत के अलावा, दिल्ली में तैनात वी श्रीनिवास, राजस्थान में काम कर रहे राजेश्वर सिंह, शुभ्रा सिंह, अभय कुमार और रोहित कुमार के नाम भी दावेदारों में थे।

इसलिए पंत होंगे सीएस

इनमें संजय मल्होत्रा का नाम सबसे आगे था। वे वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू विभाग में तैनात हैं, लेकिन उन्हें केंद्र सरकार ने रिलीव करने से मना कर दिया। इसलिए अब सुधांश पंत राजस्थान के नए सीएस हो सकते हैं।

सीनियर्टी में 7वें नंबर पर हैं सुधांश

1991 बैच के आईएएस सुधांश पंत वरिष्ठता में 7वें नंबर पर हैं। उनसे ऊपर संजय मल्होत्रा, रोहित कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, शुभ्रा सिंह, वी श्रीनिवास और सुबोध अग्रवाल आते हैं।

Sudhanshu Pant is the new CS of Rajasthan राजस्थान न्यूज राजस्थान का नया सीएस कौन आईएएस सुधांशु पंत राजस्थान के सीएस बनेंगे सुधांशु पंत सुधांशु पंत राजस्थान के नए सीएस who is the new CS of Rajasthan IAS Sudhanshu Pant Rajasthan News Sudhanshu Pant will become the CS of Rajasthan