Jabalpur. जबलपुर में 5 जून को संजना बरकड़े नाम की जिस बेसबॉल खिलाड़ी के सुसाइड का मामला सामने आया था, अब उसकी प्राथमिक पड़ताल में एक राजन खान नाम के युवक का नाम सामने आया है। पूरी कहानी मृतका के इंस्टा अकाउंट से जुड़ी हुई है। संजना के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी होनहार बेटी को राजन खान नाम के युवक जो कि रीवा का निवासी है ने बरगलाया। संजना की कुछ फोटो और वीडियो राजन के पास थे, जिन्हें वह वायरल करने की धमकियां संजना को दे रहा था। जिसके कारण उसने फांसी लगा ली।
मोबाइल खंगालेगी पुलिस
इधर पुलिस बेसबॉल की नेशनल प्लेयर के सुसाइड के मामले में उसका सुसाइड नोट तो बरामद नहीं कर पाई है, हालांकि सुसाइड के वक्त संजना के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया, उसका डाटा जरूर खंगालने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि लड़की के परिजन और दोस्त जिस राजन खान का नाम बता रहे हैं, उसका इस सुसाइड से क्या ताल्लुक है।
- यह भी पढ़ें
धमकियों से आ चुकी थी तंग
संजना के पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत होनहार थी, बीए खत्म होने के बाद वे उसकी शादी कराने का सपना देख रहे थे। पिता हरनाम बरकड़े का कहना है कि वे परिवार के साथ सिवनी में रहते थे, संजना का भविष्य बनाने जबलपुर आए थे। लेकिन वह राजन खान नाम के युवक की बातों में आ गई। उसके पास संजना के फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल करने की धमकियां दे रहा था। गढ़ा थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
इंस्टा से भेजी थी प्राइवेट स्टोरी
पुलिस अब संजना के मोबाइल के जरिए इंस्टाग्राम की उस प्राइवेट स्टोरी को कलेक्ट करने का प्रयास करेगी, ताकि नेशनल प्लेयर के सुसाइड की गुत्थी को सुलझा सके। वहीं उसे राजन खान और अंकित प्रधान नाम के दो युवकों की तलाश है, जो संजना के क्लोज फ्रेंड बताए जा रहे हैं। हालांकि संजना के दोस्तों की मानें तो संजना और राजन रिलेशनशिप में थे। इन दिनों लव जिहाद के जो मामले सामने आ रहे हैं, उससे संजना घबरा गई थी। पिता की डांट का भी डर था, जिसके कारण उसने राजन से रिश्ता खत्म कर लिया था, लेकिन वह उसे धमकाने लगा।
इधर पुलिस का कहना है कि मामले में राजन नाम के युवक की तलाश की जा रही है, उसका असली नाम क्या है, यह उससे पूछताछ करने के बाद सामने आएगा। फिलहाल मृतका के मोबाइल को सायबर सेल की टीम खंगाल रही है। पुलिस का यह भी दावा है कि मृतका या उसके परिजनों ने इससे पहले कोई शिकायत नहीं की थी।