सुकमा में नक्सलियों ने लगाई जनअदालत और करदी उपसरपंच, शिक्षा मित्र की हत्या, 10 लोगों का अपहरण भी किया फिर सख्त हिदायत के बाद छोडा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
सुकमा में नक्सलियों ने लगाई जनअदालत और करदी उपसरपंच, शिक्षा मित्र की हत्या, 10 लोगों का अपहरण भी किया फिर सख्त हिदायत के बाद छोडा






नितिन मिश्रा, SUKMA. सुकमा में नक्सलियों ने 10 ग्रामीणों का अपहरण किया। नक्सलियों ने जनआदलत लगाकर एक उपसरपंच और एक शिक्षक की हत्या कर दी। वहीं 8 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप बताकर दोनों की हत्या की है। 



मुखबिरी के आरोप में किया अपहरण



मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बुरकापाल गांव के 10 लोगों का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। फिर अपने साथ उन्हें जंगल में ले गए। नक्सली बस्तर में अपनी जनताना सरकार चलाते है। जिसमें जनआदलत कर फैसला किया जाता है। गुरुवार 28 जून को नक्सलियों ने ताड़मेटला गांव में जनआदलत लगाई। वहां उन 10 लोगों को सैकडो ग्रामीणों के सामने पेश किया गया। लोगों को मुखबिरी का आरोप बताकर शिक्षादूत कवासी सुक्का और उपसरपंच माड़वी गंगा को लाठी-डंडे से मारा गया। गंभीर चोट के कारण दोनों की मौत हो गई। वहीं अन्य 8 लोगों के बारे में लोगों से पूछा गया कि इनका क्या किया जाना चाहिए। तब बाक़ी बचे 8 लोगों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया। 



अपहरण से पहले मिली थी चेतावनी 



जानकारी के अनुसार माड़वी गंगा को नक्सलियों ने पहले भी मुखबिरी के संबंध में धमकी दी थी। नक्सली उस पर बार-बार मुखबिरी का आरोप लगा रहें हैं। लेकिन परिजन इस बात को नकार रहें हैं। परिजन जनआदलत में शामिल होकर माड़वी गंगा की रिहाई की मांग की थी। नक्सलियों द्वारा अपहरण के बाद समाज के लोगों ने नक्सलियों से अन्य ग्रामीणों को छोड़ने की अपील की थी।


Sukma News सुकमा नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उपसरपंच और शिक्षा मित्र की हत्या कर दी सुकमा न्यूजो killed the deputy sarpanch and education friend Sukma Naxalites held a public court छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News