सूरजपुर के परशुरामपुर परीक्षा केंद्र के 290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट पर लगा ब्रेक, दसवीं के गणित में सामूहिक नक़ल की आशंका 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
सूरजपुर के परशुरामपुर परीक्षा केंद्र के 290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट पर लगा ब्रेक, दसवीं के गणित में सामूहिक नक़ल की आशंका 















नितिन मिश्रा, Surajpur. ज़िले के परशुरामपुर परीक्षा केंद्र में दसवीं की गणित की परीक्षा में सामूहिक नक़ल की आशंका पर इस केंद्र से परीक्षा देने वाले 290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट को रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग से खबरें हैं कि इन सभी परीक्षार्थियों को दूबारा परीक्षा देनी होगी। इधर रिज़ल्ट नहीं आने को लेकर स्थानीय स्तर पर चुप्पी साध ली गई है।





गणित के पर्चे पर एक समान उत्तर







परशुरामपुर परीक्षा केंद्र को लेकर हमेशा से खबरें आती रही हैं कि, यहाँ सामूहिक नक़ल होती है।अविभाजित सरगुजा में ऐसे कई ईलाके हैं जहां नक़ल की वजह से इस कदर सुर्ख़ियों में रहते हैं कि वहाँ से परीक्षा देना बेहतर रिज़ल्ट की गारंटी सी मानी जाती है। परशुरामपुर परीक्षा केंद्र को लेकर यही खबरें आती रही हैं।शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि इस बार गणित के पर्चे में उत्तर बिलकुल एक समान पाए गए।पहले प्रश्न से लेकर अंतिम प्रश्न में यही पैटर्न था। 





रिज़ल्ट रुका पर चुप्पी साध ली सबने







परशुरामपुर परीक्षा केंद्र में परशुरामपुर आमगांव और सुरता के स्कूलों का परीक्षा केंद्र था। 290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट नहीं आने से हड़बड़ी तो हुई लेकिन खबरें हैं कि स्थानीय स्तर पर इसे दिगर कारण बताते हुए आश्वस्त किया गया कि रिज़ल्ट आ जाएगा। अब नया सत्र सामने है और परीक्षार्थियों के साथ साथ अभिभावकों में भी बेचैनी है। शिक्षा विभाग के अनुसार गणित विषय की परीक्षा फिर से ली जाएगी और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएँगे।



Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Surajpur News सूरजपुर समाचार Surajpur result of the examinees सूरजपुर परीक्षार्थियों का परिणाम