JAIPUR. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाला आया है। राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार के मंत्री की करणपुर विधानसभा चुनाव में बड़ी हार हुई। बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव हार गए हैं। चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने टीटी को राज्यमंत्री बनाया था। इस हार के बाद अब उन्हें अपना मंत्री पद भी गंवाना पड़ेगा। दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी थे। इस चुनाव में रुपिंदरपाल सिंह 11, 261 वोटों से जीते हैं। हालांकि, अभी परिणाम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। कुन्नर को 94,761 और टीटी को 83500 वोट मिले। गौरतलब है कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को विधायक बनने से पहले ही भाजपा ने सरकार में राज्य मंत्री बना दिया था। कांग्रेस ने इसका काफी विरोध किया था और चुनाव आयोग को शिकायत भी की थी।
टीटी हर राउंड में कुन्नर से लगातार पिछड़ते रहे
श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। शुरुआती बढ़त के बाद बीजेपी लगातार हर चरण में कांग्रेस प्रत्याशी से पिछड़ती नजर आई। कांग्रेस प्रत्याशी 8वें राउंड में करीब 3200 वोटों, छठे राउंड में 1974 वोट और तीसरे रांउड में कांग्रेस के रूपिंद्र सिंह कुन्नर को 14946 वोट मिले थे। वह भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी से 630 वोटों से आगे चल रहे थे। सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को तीसरे रांउड में 14316 वोट मिले थे। मतगणना डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर हुई थी। करणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी है तो कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदरपाल सिंह कुन्नर हैं। इस सीट पर चुनाव गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु की वजह से रद्द कर दिया गया था।
राजस्थान में 115 सीटों के साथ बीजेपी ने बनाई सरकार
श्रीकरणपुर में जीत कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी-अभी हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट जीत कर राजस्थान में सरकार बनाई है। जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं। अब करणपुर को मिला कर कांग्रेस का आंकड़ा 70 सीटें पहुंच गया है।
5 जनवरी को हुई वोटिंग
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग हुई थी। करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। पर चुनाव 11 प्रत्याशियों ने ही लड़ा था। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बसपा के अशोक कुमार, आम आदमी पार्टी के प्रीतीपाल सिंह, नेशनल जनमंडल पार्टी से कृष्ण कुमार, शिरोमणि अकाली दल से बालकरण सिंह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काला सिंह, चुकी देवी, छिंदरपाल सिंह और तितर सिंह भी प्रत्याशी हैं।