New Update
/sootr/media/post_banners/c3e0e3576db9ccac3ac125c878534399087c92e4ed4d5e4679942af8b4b5bc69.jpg)
पिछले दिनों डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का ये आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो को लेकर जमकर सियासत हुई और बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अब इमरती देवी के नाम से एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में एक आवाज इमरती देवी की बताई जा रही है। हालांकि द सूत्र इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल वीडियो को सुरेश राजे ने इस फेक बताया था। उनका कहना है कि वीडियो में वो ही ही नहीं। बहरहाल डबरा की सियासत में वायरल वीडियो और ऑडियो ने सियासी सरगर्मीं जरूर बढ़ा दी है।