याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. सरगुजा में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद से बीजेपी स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव पर हमलावर है। बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को लेकर कहा है कि वे कुछ भी शगूफेबाजी करें, सिंहदेव कांग्रेस के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री सिंहदेव ने मंच से यह कहा था कि बीजेपी के टॉप लीडरशिप ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद से बीजेपी पूरी तरह आक्रामक है।
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी ने कल (14 जून) मंत्री सिंहदेव से कहा था कि वे साफ-साफ नाम बताएं कि कौन उनसे मिला था। आज बीजेपी विधायक और प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने फिर सियासती हमला किया है। अजय चंद्राकर ने कहा है कि “माननीय मंत्री टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ( कांग्रेस शोषित ) आपका राजनैतिक मूल्यांकन “नेहरु+खान+गांधी परिवार” ने कर दिया है। आप कुछ भी शिगूफेबाजी कीजिए अब आप उनके लिए अप्रासंगिक हो चुके हैं। कांग्रेस में टिकट नहीं मिलेगी तो बताइएगा, इंतजाम हम बाहर से ही कर देंगे। अजय चंद्राकर ने मंत्री सिंहदेव को टैग कर के ट्वीट भी किया है।
कांग्रेस मौन
सिंहदेव पर बीजेपी लगातार हमलावर है, लेकिन बीजेपी से जुड़े हर मसले पर बयान जारी करने वाला कांग्रेस संचार विभाग मौन है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री सिंहदेव पर बीजेपी का लगातार दूसरे दिन हमला है, लेकिन मोदी से लेकर राहुल और प्रदेश में बीजेपी के किसी भी मसले पर तीखा पलटवार करने वाले कांग्रेस की मीडिया सेल की चुप्पी गौरतलब है।
ये खबर भी पढ़िए...
सिंहदेव ने क्या कहा था?
मंत्री सिंहदेव ने सरगुजा कार्यकर्ता सम्मेलन में यह सार्वजनिक रुप से स्वीकारा था कि ढाई साल की बात केवल बात नहीं थी। मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि दिल्ली में दो केंद्रीय मंत्रियों के माध्यम से किसी होटल में बीजेपी के टॉप लीडरशिप से बात करने का आग्रह था, मैंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने का सवाल नहीं है हालांकि मैं जाउंगा और प्रणाम भी करुंगा।