अंबिकापुर में डिप्टी CM सिंहदेव ने दिए संकेत,संभाग की 14 सीटों में से कुछ पर चेहरा बदलेगा,ED की कार्यवाही से कांग्रेस को सहानुभूति

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
अंबिकापुर में डिप्टी CM सिंहदेव ने दिए संकेत,संभाग की 14 सीटों में से कुछ पर चेहरा बदलेगा,ED की कार्यवाही से कांग्रेस को सहानुभूति



Surguja। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने संकेत दिए हैं कि, सरगुजा संभाग की चौदह सीटों में से कुछ पर चेहरा बदल जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने यह भी संकेत दिए हैं कि, वे उतने व्यापक प्रचार पर प्रदेश में ना निकलें जितने कि वे 2018 में निकले थे। ईडी की कार्यवाही को लेकर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा है कि, ईडी की कार्यवाही से कांग्रेस पक्ष को सहानुभूति हासिल हो रही है। मंत्री सिंहदेव ने अंबिकापुर सीट से 109 आवेदन आने की वजह को लेकर मुस्कुराते हुए कहा है कि,लोगों को एक साथी के बयान से प्रेरणा मिली है। 





यह खबर भी पढ़ें...





रायपुर कोर्ट में महादेव सट्टा एप आरोपी ASI चंद्रभूषण वर्मा का आवेदन- सवाल अंग्रेज़ी में समझ नहीं आते, हिंदी में सवाल किया जाए





ईडी की कार्यवाही से सहानुभूति मिल रही है





डिप्टी सीएम सिंहदेव ने प्रदेश में ईडी की कार्यवाही को लेकर कहा है कि, उनकी कार्यवाही से कांग्रेस को सहानुभूति मिल रही है। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने ईडी को लेकर कहा 





“ईडी का दुरुपयोग गहरा रहा है।कांग्रेस की जड़ें कितनी गहरी हैं यह ईडी को पता नहीं है। कांग्रेस महाधिवेशन के दिन, सीएम के जन्मदिन के दिन कार्यवाही कर के क्या दिखाना चाह रहे हैं, सहानुभूति तो मिलेगी ही।देश हमारा, जिसको दबाने की कोशिश हो रही है,जिसको पीछे करने की कोशिश हो रही है, उसके साथ सहानुभूति रखता है। चाहे अनचाहे वो कांग्रेस पक्ष को सहानुभूति देते हैं।”





यह खबर भी पढ़ें...





छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल भी शुरू करेगा सेमेस्टर पैटर्न, 10 वीं और 12 वीं में तिमाही–छमाही परीक्षा खत्म करने की तैयारी





ज़्यादा समय अंबिकापुर को देंगे





डिप्टी सीएम सिंहदेव बीते विधानसभा चुनाव में राज्य में प्रचार प्रसार में बेहद सक्रिय थे, लेकिन इस बार ऐसा होगा इसे लेकर मंत्री सिंहदेव ने संकेत दिए हैं कि इस बार वैसा नहीं होगा। सीएम भूपेश बघेल ने हालिया दिनों यह कहा था कि, सिंहदेव को और भी जगह प्रचार और कमान सम्हालनी होगी।इस पर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा है 





“स्थिति नगर पालिका की जब बनी थी,तो जरुर यह स्थिति थी कि मुझे जिस वार्ड से चुनाव लड़ने का मौक़ा लोगों ने दिया था उनने पहले दिन कहा कि अब आप आ गए अब आप जाओ,और आखिरी दिन वोटिंग के पहले आ जाना हम आपको घर घर ले जाएँगे हम आपको मिलवा देंगे। लेकिन इस चुनाव में मुझे किसी ने नही कहा कि आप जाओ।अगर यहाँ के मतदाता यहाँ के सब नागरिक कहते हैं कि नहीं आप जाओ दूसरे जगह का काम करो बाक़ी आख़िरी में आ जाना तो एक अलग बात होती। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जी ने एक बात कही कि और जगह भी जाने की जरुरत हो सकती है,तो जहां संभव होगा मैं जाउंगा भी मैंने वैसा कार्यक्रम भी बनाया है और ज़्यादा समय मैं विधानसभा में दूँगा।”





यह खबर भी पढ़ें...





छत्तीसगढ़ में प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला मामला: आरोपियों की जमानत निरस्त करने अर्जी, कोर्ट में एक दर्जन में केवल 2 हुए थे उपस्थित





109 दावेदार कैसे इस पर दिया जवाब





अंबिकापुर विधानसभा सीट से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आख़िरी दिन के पहले तक सिंगल नाम सिंहदेव का ही था। केवल टी एस सिंहदेव की ओर से आवेदन आया था। लेकिन आख़िरी दिन 109 आवेदन आ गए। गौर से देखें तो आवेदनों पर एक नाम को छोड़कर शेष सारे नाम सिंहदेव के कट्टर समर्थकों के थे। वह जो एक नाम अलग था वह था सीएम भूपेश के बेहद करीबी मंत्री अमरजीत भगत के करीबी मित्र गुरप्रीत सिंह बाबरा का। गुरप्रीत सिंह बाबरा ने यह कहते हुए फ़ॉर्म भरा था कि, उन्होंने बहुत दिनों से काम किया है, उस काम के आधार पर पहचान है। इस के बाद पैलेस याने सिंहदेव समर्थकों ने भी आवेदन जमा कर दिए।डिप्टी सीएम सिंहदेव ने 109 आवेदनों को लेकर इन शब्दों में अपनी बात कही 





“एक साथी ने,एक बयान उनका जारी हो गया,वायरल हो गया कि मैंने बहुत दिनों से काम किया है।उस काम के आधार पर मेरी पहचान है,मैं भी चुनाव लड़ने का इच्छुक हूँ,पार्टी अगर टिकट देगी।उनके बयान से मुझे लगता है प्रेरित होकर,ये तो सौ ही आवेदन आए हैं। 109 ही कुल आवेदन आए हैं।सैकड़ों और आवेदन आ सकते थे,उस आधार पर जिन्होंने दशकों से कांग्रेस की जड़ों को सींचा है कांग्रेस के लिए काम किया है। उनके बयान से मुझे लगता है कि लोगों को प्रेरणा मिली।”





खुद की लीड को कितनी, इस पर बोले सिंहदेव





डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बीते चुनाव में क़रीब चालीस हज़ार की लीड बरकरार रखने या कि लीड बढ़ने को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में परंपरागत रुप से दिया जाने वाला बयान दोहराया है। मंत्री सिंहदेव ने एक बार फिर कहा है कि, मुझे मतदाता एक वोट से भी जीता दें तो संतोष है। विदित हो मंत्री टी एस सिंहदेव 2008 के पहले चुनाव के बाद हमेशा ही यह लाईन कहते आए हैं। यह भी ग़ौरतलब है कि 2008 के बाद के हर चुनाव में उनकी लीड बढ़ती ही गई है।



रायपुर न्यूज Congress Chhattigsarh टीएस सिंह देव T S Singhdeo कांग्रेस छत्तीसगढ़ Raipur News विधानसभा चुनाव 2023 Assembaly Election 2023 छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News