अंबिकापुर में डिप्टी सीएम सिंहदेव के पाँव छूकर आशीर्वाद लिया सीएम भूपेश ने, बोले सीएम बघेल - बड़े भाई से आशीर्वाद मिला है 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
अंबिकापुर में डिप्टी सीएम सिंहदेव के पाँव छूकर आशीर्वाद लिया सीएम भूपेश ने, बोले सीएम बघेल - बड़े भाई से आशीर्वाद मिला है 


Surguja।सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अंबिकापुर में एक कार्यक्रम के दौरान केक काटकर डिप्टी सीएम सिंहदेव को खिलाया और उनके पाँव छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम भूपेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, सिंहदेव उनके बड़े भाई हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें मिला है।



युवाओं से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में मिलेट-केक काटा



अंबिकापुर में युवाओं से सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम था। सीएम भूपेश का 23 अगस्त को जन्मदिन है, युवाओं की ओर से आग्रह किया गया कि, जन्मदिन का केक वे उनके साथ ( युवाओं के साथ ) काटें। सीएम भूपेश के लिए जो केक बना था वो मिलेट से बना था।सीएम भूपेश ने आग्रह स्वीकारा और केक काट कर बधाइयाँ स्वीकार की। इस मौक़े पर साथ में मौजूद डिप्टी सीएम सिंहदेव को सीएम भूपेश ने केक खिलाया और फिर पाँव छूकर आशीर्वाद लिया।



मीडिया से बोले बड़े भाई हैं सिंहदेव



कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने डिप्टी सीएम सिंहदेव को बड़ा भाई बताते हुए कहा 



“हम लोगों के बीच शुरु से अच्छी कैमिस्ट्री है। मीडिया वालों को सुझता है कुछ भी। वे मेरे बड़े भईया हैं।”


रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव Deputy CM TS Singhdeo छत्तीसगढ़ न्यूज युवा भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel in Yuva Bhent Mulakat Programme Chhattisgarh News