अंबिकापुर में सनसनी फैलाने वाला मामला, फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजन बोले- हत्या है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
अंबिकापुर में सनसनी फैलाने वाला मामला, फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजन बोले- हत्या है




Raipur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर से लगे सांड़बार गांव की जैविक खाद के शेड में एक युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है। जिसपर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में मृतक की पहचान  दर्रीपारा निवासी सूरज गुप्ता के रूप की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



शेड में फांसी के फंदे में मिला शव



बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना है। मामले की आगे की जांच और कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिसकी वजह से  परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मणिपुर थाना पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली, जिसके अनुसाय सांडवाल गांव में एक मंदिर के पास स्थित एक जैविक खाद के शेड में एक युवक की लाश लटकी हुई है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 



परिजन बोले- हत्या है



पुलिस और परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद युवक का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। साथ ही शरीर पर चोटों के निशान भी देखने को मिले हैं।  जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि छोटे भाई ने रात में फोन करके बताया था कि उसका कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी, लेकिन वो रात को घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश मिली है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के भी निशान है।


रायपुर न्यूज हत्या या आत्महत्या फंदे पर लटका मिला युवक का शव Raipur News अम्बिकापुर न्यूज Murder or Suicied Ambikapur News छत्तीसगढ़ न्यूज Dead body of young man found hanging on the noose Chhattisgarh News