रायपुर में सामाजिक कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, बंद कमरे में मिली लाश, चेहरे पर खून के निशान, जांच में जुटी पुलिस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

रायपुर में सामाजिक कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, बंद कमरे में मिली लाश, चेहरे पर खून के निशान, जांच में जुटी पुलिस

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत हो गई है। बंद कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे पर खून के निशान मिले हैं। दोस्तों के फोन पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत कौर मौके पर पहुंचे। संदीप के यूपी में रहने वाले परिजनों को भी खबर दी गई है।



बंद कमरे में मिली लाश



जानकारी के अनुसार खम्हारडीह पुलिस के अनुसार मृतक सामाजिक कार्यकर्ता (एनजीओ कर्मी) संदीप उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला का रहने वाला था। मृतक रायपुर के विजय नगर के बसंत कार्नर में किराए के मकान में रहता था। बीते 7-8 सालों से रायपुर में रहकर कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहा था। बीते दो दिन से वो अपने काम पर नहीं जा रहा था और दोस्तों का फोन भी नहीं उठा रहा था। जब दोस्त उसके घर पहुंचे, तो कमरा अंदर से बंद मिला। दोस्त ने गेट तोड़ा तो बदबू आई और शव दिखा। दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






अंवति विहार में अकेले रहते थे इसलिए लेट से मिली जानकारी



संदीप अवंति विहार इलाके के एक फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। चश्मदीदों के मुताबिक संदीप का शव वॉशरूम और बेड के पास पड़ा था। देखकर लगा मानों यहीं तबीयत बिगड़ने की वजह से गिर पड़े होंगे और फिर सिर पर चोट लगी वो उठ नहीं पाए। घर पर अेकेले होने पर लेट से जानकारी मिली है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही एनजीओ कर्मी की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Death in Raipur suspicious death of social worker dead body closed room रायपुर में मौत सामाजिक कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत बंद कमरे में मिली लाश