13 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
13 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

RAIPUR. बीजेपी ने रविवार शाम को छत्तीसगढ़ में सीएम पद के नाम का ऐलान कर कर दिया है। बता दें कि कनकुरी सीट से विधायक विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे और उनका शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होगा। जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

विष्णुदेव को मिले थे 87604 वोट

सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि विष्णुदेव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया। इस चुनाव में विष्णुदेव को 87604 और यूडी मिंज को 62063 वोट मिले थे। विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2 साल 68 दिन तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया। साथ ही रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बनाए 2 डिप्टी सीएम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए हैं विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव। इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है। सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि 'सबसे पहले बीजेपी और विधायकों का आभार करना चाहूंगा, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास किया। मैं पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करूंगा।


पीएम नरेंद्र मोदी Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय विष्णुदेव साय लेंगे शपथ विष्णुदेव साय Chhattisgarh's new CM Vishnudev Sai Vishnudev Sai will take oath PM Narendra Modi