विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय 13 दिसंबर बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य की भी शपथ होगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी खासतौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

शपथ ग्रहण के लिए तीन विशाल मंच

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा। एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों और दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है।

50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था

आयोजन स्थल में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड ,चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्‍मेदारी दी गई है। मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है।

Chhattisgarh Chief Minister रायपुर न्यूज विष्णुदेव साय का का शपथ ग्रहण कार्यक्रम Raipur News छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बने नए सीएम Vishnudev Sai's swearing-in program Vishnudev Sai becomes the new CM छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News