भोपाल. तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर बयान देकर फंस गए हैं। उन्होंने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ चीजें हैं, जिनका हमें उन्मूलन (समाप्त) करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, ये सभी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है। उनके इस बयान को लेकर कुछ लोग कोर्ट गए हैं।
अपने बयान को बताया सही
सनातन धर्म को मानने वाले संगठनों ने उदयनिधि से बयान वापस लेने की मांग की थी। इन संगठनों का कहना था कि उदय के बयान से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद भी मंत्री ने अपना बयान वापस लेने की जगह ये तक कह दिया कि वो अपनी बात पर कायम हैं और कोर्ट का सामना करने को तैयार हैं। अब बेंगलुरु की 42 एमसीएमएम अदालत ने उन्हें 4 मार्च को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बुलाया है।
संतानम उन्मूलन सम्मेलन में दिया था बयान
तमिलनाडु में संतानम उन्मूलन सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इस सम्मेलन से जुड़ी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ चीजें हैं जिनका हमें उन्मूलन (समाप्त) करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना। ये सभी चीजें हैं जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है।