बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, असंतुष्टों के इंतजार में बीआरएस, छिंदवाड़ा पर भी पैनी नजर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, असंतुष्टों के इंतजार में बीआरएस, छिंदवाड़ा पर भी पैनी नजर

बृजेश शर्मा, सिवनी. बीजेपी-कांग्रेस के लिए आने वाले चुनाव और भी पेचीदा हो सकते हैं। मध्य प्रदेश समेत राजस्थान,छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। विशेष तौर पर इनका मध्य प्रदेश में ज्यादा फोकस रहेगा। यहां तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस ) प्रदेश के पूरे 230 विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ी करने खड़ा करने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने बीजेपी कांग्रेस के कई पुराने असंतुष्ट नेताओं, प्रशासन के कई रिटायर अधिकारियों को साथ लेने की कवायद शुरू कर दी है।



खड़ा कर रहे नेटवर्क



दक्षिण का तेलंगाना मॉडल अब तेलंगाना तक सीमित नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी प्रयोग  किया जाएगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने मध्य प्रदेश में अपना नेटवर्क तैयार करना शुरू कर दिया है। 20 जून को महाकौशल क्षेत्र की एक बैठक सिवनी की एक होटल में आहूत की गई, जिसमें पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल (प्रदेश समन्वयक ), जुन्नारदेव के पूर्व विधायक रामदास उईके ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्यामलाल भलावी, लक्ष्मण मर्सकोले समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी 4 महीने में ग्राम स्तर तक पहुंचाने की प्लानिंग तैयार की गई। जगह-जगह बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा हुई।




  • यह भी पढ़ें 


  • जयराम रमेश की लूज बॉल पर उमा, शिवराज और नरोत्तम के चौके-छक्के, मप्र कांग्रेस के नेता रहे मौन, सिर्फ जयवर्धन ने रखी अपनी राय



  • जुन्नारदेव के पूर्व विधायक रामदास उइके ने ‘द सूत्र’ से चर्चा करते हुए कहा कि अभी 10-11 जून को तेलंगाना सीएम ने मध्य प्रदेश के कुछ खास नेताओं के साथ हैदराबाद बुलाकर बैठक ली और इस बात पर जोर दिया कि पिछले 75 साल में प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी को देख चुकी है। वहां भारत राष्ट्र समिति सशक्त तीसरा मोर्चा बन सकता है इसलिए अब इसके लिए प्रयास शुरू किए जाएं। तेलंगाना मॉडल के बारे में लोगों को बताने को कहा गया जैसे कि हर किसान को हर फसल पर 5000 रु देने समेत बिजली, स्वास्थ्य ,शिक्षा आदि कई योजनाओं का  जिक्र किया जाए।



    कमलनाथ के गढ़ में सबसे पहले सेंध 



    जुन्नारदेव छिन्दवाड़ा के पूर्व विधायक एवं बीआरएस के महाकौशल प्रभारी रामदास उईके से जब पूछा गया कि कमलनाथ का गढ़ तो सबसे सशक्त है तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का सबसे पहला लक्ष्य यह है कि इसी घर में सेंध लगाई जाए। चूंकि कमलनाथ धन और बाहुबल से चुनाव जीतते हैं, आदिवासियों में असंतोष है और वह बीआरएस के साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कई टुकड़ों में बट गई है, जिसका लाभ पहले से ही कमलनाथ लेते आए हैं और अब वह सब  लोग तेलंगाना की पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री की प्लानिंग है कि चार-पांच महीने में विधानसभा के प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर उन्हें पूरे संसाधन मुहैया कराए जाएं ताकि वह गांव-गांव तक तेलंगाना मॉडल को बता सकें और उसके प्रत्याशी के बारे में विचार कर सकें।


    Telangana CM KCR MP News MP न्यूज़ छिंदवाड़ा में सेंधमारी के प्रयास बीआरएस बिगाड़ेगी खेल तेलंगाना के सीएम KCR burglary attempts in Chhindwara BRS will spoil the game