जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चिरवाई नाके पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। करीब एक दर्जन युवकों ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ढकी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से बैरिकेड्स और टीन शेड उखाड़ दिए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
बाकायदा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस उन युवकों की पहचान में जुटी है जिन्होंने शहर की शांति को भंग करने का प्रयास किया है।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ढकी थी प्रतिमा
सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर क्षत्रिय और गुर्जर समाज में टकरार के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने संभागायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर रिपोर्ट पेश करने को कहा था। मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है। जब तक मामले का निराकरण नहीं हो जाता तक तक हाईकोर्ट ने प्रमिमा को ढकने के आदेश दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस ने प्रतिमा को ढककर उसके चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए थे। बाकायदा पुलिस का स्थायी प्वाइंट बनाया गया था, लेकिन कुछ दिन से पुलिस बल गायब था। इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने शहर की शांति को भंग करने का प्रयास किया।
10 मिनट तक किया उत्पात, बनाया वीडियो
सोमवार को करीब एक दर्जन युवक बाइक पर बैठकर आए। बाइक खड़ी करके प्रतिमा पर लगे बैरिकेड्स गिरा दिए। उसके बाद एक युवक प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़ा टीनशेड का उखाड़ फेंका। उसके बाद युवकों ने करीब 10 मिनट तक वहां उत्पात मचाया। मोबाइल से वीडियो भी बनाए। देर शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
सोशल मीडिया पर रील बनाकर डाली
सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से बैरिकेड्स और टीनशेड हटाने का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवकों ने जाति विशेष को लेकर टिप्पणी भी की है। युवकों ने वीडियो का रील बनाकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जाति विशेष की नाराजगी को देखकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
पुलिस युवकों की पहचान में जुटी, अभी तक पता नहीं
सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर उत्पात करने वाले युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। जिन सोशल मीडिया एकाउंट पर रील बनाकर वीडियो डाले गए हैं। उन्हें राउंडअप किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए..
पुलिस सीसीटीवी से पहचान करने में जुटी
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया का कहना है कि कुछ युवकों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थल पर उत्पात किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में उनकी उत्पाद करते हरकत दिखाई दे रही है। इसी के आधार पर उनकी तलाश करने का प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।