Guna. गुना के केट थाना इलाके में मंगलवार 4 जुलाई को हुई हत्या के मामले में आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल कल राजू ग्वाल नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रशासन ने आरोपियों की दुकानों को जमींदोज कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी मृतक के परिजन और ग्वाल समाज संतुष्ट नहीं है।
घर तोड़ने की मांग पर अड़े
दरअसल मृतक के परिजन आरोपियों का घर तोड़े जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन नगर पालिका ने अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर नोटिस चस्पा कर 24 घंटे बाद यह कार्रवाई की। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मृतक राजू ग्वाल के पिता को थाने में बैठा लिया था। इससे गुस्साए ग्वाल समाज के लोग थाने पहुंचे और मृतक के पिता को थाने से निकाल लाए। इसके बाद लोगों ने कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए नगर पालिका के दफ्तर पर तालाबंदी कर दी और चक्काजाम शुरु कर दिया।
पुलिस ने लिया हिरासत में
चक्काजाम कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी देर तक समझाइश दी, करीब 45 मिनट तक रास्ता जाम रखने के चलते पुलिस ने चेतावनी देने के बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरु कर दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कारी जाम से हटे। इस दौरान पुलिस ने करीब 7 लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद जाम खुल पाया।
बेरहमी से कर दी थी हत्या
बता दें कि मंगलवार को राजू ग्वाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप इस्ताक शाह, एहसास, इसरार, मुश्ताक, सद्दाम और मुस्तकीम शाह पर था जिन्होंने रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद ग्वाल समाज में जबरदस्त आक्रोश देखा गया, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे।