संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के पास पिकनिक स्पॉट सिमरोल के निकट लोदिया कुंड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे 12 साल की बच्ची की जान मुश्किल में आ गई। बेटी को मुश्किल में देख पिता भी कुंड में कूद गए। इसके बाद लोगों ने दोनों की जान बचाई। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है। घटना रविवार, 7 अगस्त देर शाम की बताई जा रही है।
बिना लॉक किए कार खड़ी की थी, गिर गई
हादसा कुंड के पास कार को खड़ा कर देने से हुआ है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोमवार, 7 अगस्त सुबह सामने आया है। पुलिस के मुताबिक हादसा सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किमी अंदर लोदिया कुंड में हुआ। कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता ने कार को कुंड के किनारे ही खड़ा कर दिया और हैंड ब्रेक लगाना भूल गए। वह पत्नी के साथ कुंड में नीचे की ओर चले गए और 12 साल की बेटी को कार में ही छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें...
फिसलन के कारण गिर गई कार
अचानक कार कुंड में फिसलने लगी और देखते ही देखते कार कुंड में जा गिरी। इसके बाद बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूद गए। हादसे के दौरान यहां जमकर चीख पुकार मच गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां लोगों से गुहार लगाने लगी। इसके बाद लोगों की मदद से बेटी और उसके पिता को कुंड से निकाला गया। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बेटी और उसका पिता घायल है। दोनों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंदौर के युवक ने बचाई जान
इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी उस दौरान वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह भी अपने दोस्तों के साथ वहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। अचानक हुए हादसे में वह कुछ समझ नहीं पाए। कार के गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोल कर बच्ची को बाहर निकाला। पिता-पुत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। परिवार की पहचान अभी नहीं हुई है।