इंदौर में वीडियो बनाकर आत्मघाती कदम उठाने वाले दम्पति का अपने ही परिवार से था संपत्ति विवाद, बूढ़े माता-पिता ने की थी कई शिकायतें

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में वीडियो बनाकर आत्मघाती कदम उठाने वाले दम्पति का अपने ही परिवार से था संपत्ति विवाद, बूढ़े माता-पिता ने की थी कई शिकायतें

Indore. इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाले ढोलिया परिवार के बेटा और बहू ने वीडियो बनाकर जहर का सेवन कर लिया था। इस घटना में पत्नी पूजा की मौत हो चुकी है वहीं हेमंत ढोलिया एमवाय अस्पताल में मौत से जूझ रहा है। इस मामले में ताजा खुलासा यह हुआ है कि हेमंत और उसकी पत्नी पूरे के पूरे मकान पर कब्जा करना चाहते थे। वह हमेशा उसकी दो बेटियों का हवाला देकर मकान में बेटियों को भी हिस्सा देने की डिमांड अपने माता-पिता और बड़े भाई से करता था। जिसके चलते परिवार में कई बार मारपीट तक की नौबत आ चुकी थी। बता दें कि जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश राठौड़ को सुसाइड की धमकी देने के बाद पति पत्नी ने वीडियो बनाकर जहर का सेवन कर लिया था। 



पिता बोला- परेशान तो वह हमें कर रहा था




इस पूरे घटनाक्रम के बाद पिता रामेश्वर ढोलिया ने कहा है कि परेशान तो हेमंत हमें कर रहा था। मैं अपनी पोती समृद्धि के लिए खाता खुलवाकर उसमें डेढ़ लाख रुपए जमा करा चुका था। इसके बाद भी हेमंत बेटियों को मकान में हिस्सा देने की मांग पर अड़ा था। जबकि मैं पहले ही आधा मकान उसके नाम करा चुका था। आए दिन होने वाले विवाद के चलते मकान के बीच में दीवार उठाना थी, जिस पर हेमंत और पूजा मारपीट पर उतारू हो गए थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • खरगोन में सरकारी जमीन पर कब्जा कर तानी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, द सूत्र की कॉमनमेन हेल्पलाइन खबर का हुआ असर



  • बेटियां होने के चलते प्रताड़ना के लगाए थे आरोप




    बता दें कि जहर का सेवन करने वाले दम्पति ने वीडियो में यह आरोप लगाया था कि उन्हें दो बेटियां हैं, इसी कारण परिवार उन्हें प्रताड़ित करता था। उधर पिता ने कहा कि डर के कारण मैं और मेरा बड़ा बेटा न तो अस्पताल में हेमंत को देखने जा पाए हैं और न ही बहू के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए। उन्होंने बताया कि 14 जून को ही बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। शिकायत करके घर लौटे तो बहू ने मेरी पत्नी से मारपीट की और अपने जेठ पर छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत थाने में कर दी थी। बदले में हमने भी झूठी शिकायत किए जाने का आवेदन पुलिस को दिया था। इसके बाद दोनों जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को जहर खाकर सुसाइड करने की धमकी दे आए थे। 



    600 वर्गफीट मकान का विवाद




    रामेश्वर ने बताया कि मैं रिटायर्ड शिक्षक हूं, इंदौर में 1200 वर्गफीट का मकान बनवाया था। आधा हिस्सा पत्नी निर्मला और आधा छोटे बेटे हेमंत के नाम कर दिया था। हम सादलपुर में रहते हैं कभी-कभार इंदौर आते थे, लेकिन जब भी आते बहू मकान को लेकर विवाद शुरू कर देती थी। उधर पूजा के मायके पक्ष ने सास, ससुर और जेठ पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वे उसका शव लेकर कन्नौज चले गए और कार्रवाई की मांग की है। 


    Indore News इंदौर न्यूज़ The couple consumed poison it is a matter of property dispute committed suicide by making a video दम्पति ने खाया जहर संपत्ति विवाद का है मामला वीडियो बनाकर किया सुसाइड