/sootr/media/post_banners/884149767b16f9ecb042c623b66f605cc7ed45208b84d4be9ae9beb1d3b29a8a.jpeg)
UPDATES:
- मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। चार दिवसीय इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।
-
सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ली। पांचवें नंबर पर शिवराज सिंह ने शपथ ली।
- विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यवस्था में सबसे पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैठे है।
- दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बैठे है।
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर पर बैठे हैं।
- पांचवें नंबर पर जयंत मलैया, 6वें नंबर पर भूपेंद्र सिंह, 7वें नंबर पर बिसाहू लाल सिंह, 8वें नंबर पर तुलसीराम सिलावट, 9वें नंबर पर विश्वास सारंग और 10वें नंबर पर जयसिंह मरावी हैं।
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठे हैं। सबसे आखिरी सीट 230 पर उदयपुरा से बीजेपी विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बैठे हैं
- नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वे निर्विरोध चुने जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे।
-
दमोह जिले के जबेरा से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संस्कृत में शपथ ली। इसके अलावा विधायक प्रदीप पटेल और रीति पाठक ने भी संस्कृत में शपथ ली।
प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ
प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कांग्रेस विधायक दल के नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विधानसभा की सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विधानसभा के सदस्य की शपथ ली। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और उप मुख्यमंत्री राजेश शुक्ला ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इनके साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गी, चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल भैया, नरसिंहपुर से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विधानसभा की सदस्यता के रूप में शपथ ग्रहण की।
इस नंबर की सीट पर बैठे शिवराज सिंह चौहान
विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यवस्था में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर पर बैठे हैं। पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दूसरे नंबर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, उसके बाद तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बैठे हैं। पांचवें नंबर पर जयंत मलैया, 6वें नंबर पर भूपेंद्र सिंह, 7वें नंबर पर बिसाहू लाल सिंह, 8वें नंबर पर तुलसीराम सिलावट, 9वें नंबर पर विश्वास सारंग और 10वें नंबर पर जयसिंह मरावी बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठे हैं। सबसे अंत में 230 नंबर की सीट पर उदयपुरा से बीजेपी विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बैठे हैं।
/sootr/media/post_attachments/6158050250017ee30a869a50980cfbb3df26f96b000b34289d0ecdba405f438a.jpg)