सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स से नक्सलियों की मुठभेड़, 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर; विस्फोटक भी बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स से नक्सलियों की मुठभेड़, 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर; विस्फोटक भी बरामद

SUKMA. बस्तर में हो रही बारिश के बीच अब फोर्स नक्सलियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू कर दी है। इस बीच सुकमा में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली सोढ़ी दुला को ढेर कर दिया है। इस घटना के बाद जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में फिर सर्चिंग बढ़ा दी गई है।



2 लाख का इनामी नक्सली ढेर



जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के एर्राबोर और भेज्जी थाना क्षेत्र के रगड़गट्टा, मरईगुड़ा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम सर्चिंग करते हुए मौके के लिए रवाना हुई और पहुंचते ही नक्सलियों के ठिकाने पर DRG और CRPF के जवानों ने धावा बोला। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। जवानों ने नक्सलियों को टिकने ही नहीं दिया और 2 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया।



मुठभेड़ में 2-3 नक्सली घायल



जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में करीब 2 से 3 नक्सली घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तो जवानों ने मौके से शव समेत एक हथियार, IED, नक्सल साहित्य समेत, विस्फोटक और अन्य कई सामान बरामद किए। मृत नक्सली जब संगठन में था तो उस समय उसने पुलिस फोर्स को काफी परेशान किया था। बताया गया कि सर्चिंग पर निकली फोर्स अभी तक कैंप नहीं पहुंची है, उनके आने के बाद ही पूरा घटनाक्रम पता चलेगा।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में 30 जून को रिटायर नहीं होंगे डीजीपी अशोक जुनेजा, चुनाव तक बने रहेंगे, कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाया



बस्तर के अंदरूनी इलाके में ऑपरेशन मॉनसून शुरू



बारिश के साथ ही अब बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मॉनसून शुरू कर दिया गया है। पिछले 3 साल में पुलिस ने ऑपरेशन मानसून के शुरुआती दिनों में अलग-अलग जिलों में करीब 30 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था। जिन पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था। अब इस साल फोर्स मॉनसून किट के साथ जंगलों में घुस चुकी है। इसके साथ ही सभी सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है।


Naxalite encounter of Sodhi Dula 2 lakh reward Naxalites piled up Naxalite encounter in Sukma विस्फोटक बरामद नक्सली सोढ़ी दुला का एनकाउंटर CG News 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर सुकमा में नक्सली मुठभेड़ Explosives recovered