Sidhi. भोपाल में सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी मजदूर को कल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास बुलाकर माफी मांगी थी। पैर धोए थे, सम्मानित किया और साथ में खाना भी खाया था। अब प्रदेश पर इस घटना से लगे बदनुमा दाग को धोने प्रशासन ने पीड़ित को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी है। इसके अलावा सरकार पीड़ित दशमत को अपना घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की अतिरिक्त राशि भी देगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले दिशानिर्देशों के तहत सीधी कलेक्टर ने यह सहायता राशि पीड़ित को मुहैया कराई है। कलेक्टर साकेत मालवीय ने इस बाबत ट्वीट भी किया है।
- यह भी पढ़ें
यह था मामला
दरअसल दो दिन पहले सीधी जिले का एक वीडियो देशभर में जमकर वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स सिगरेट पीते हुए नीचे बैठे एक व्यक्ति पर पेशाब कर रहा था। पीड़ित की पहचान आदिवासी मजदूर के रूप में हुई थी। वहीं इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले की पहचान बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी। इस घटना के बाद पूरा प्रशासन डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में दिखाई दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी हो गई और उसके मकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया था।
मजदूरी करने निकला था, मिल गई लाखों की सौगात
बताया जाता है कि पीड़ित आदिवासी शख्स इस मामले से अनभिज्ञ था और रोज की तरह घर से मजदूरी करने निकला था। लेकिन सीएम के निर्देशों के तहत प्रशासन ने मजदूर को अपने साथ लेकर भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचा दिया। इसके बाद जो हुआ वो पूरे मीडिया में सुर्खियों में रहा। सीएम शिवराज ने पीड़ित को अपना मित्र बनाकर आश्वासन दिया था कि मुलाकात होती रहेगी, कोई भी समस्या हो तो बताना। वहीं कुछ ही घंटों बाद पीड़ित को 5 लाख की आर्थिक सहायता भी दे दी गई।