बाड़मेर में एक किमी लंबी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, इतने ट्रैक्टर आए कि पार्किंग कम पड़ गई, शादी में ऐसे थे ठाट-बाट, वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बाड़मेर में एक किमी लंबी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, इतने ट्रैक्टर आए कि पार्किंग कम पड़ गई, शादी में ऐसे थे ठाट-बाट, वीडियो वायरल

BARMER. राजस्थान की शाादियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। कोई हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचता है, तो कहीं करोड़ों का मायरा भरा जाता है। कहीं एक ही पांडाल में ढाई हजार शादियां हो रही हैं और इन शादियों का विश्व रिकॉर्ड बन रहा है। आजकल बाड़मेर में हुई शादी चर्चा में है। इसमें किसान के बेटे की आलीशान शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। दूल्हा इतनी सारी गाड़ियां लेकर पहुंचा कि एक किलोमीटर तक बारात ही जारी रही। अब सोशल मीडिया पर इस शादी के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।



कतार में ट्रैक्टरों को देख ऐसे किया रिएक्ट



दरअसल बाडमेर जिले सेवनियाला गांव निवासी 22 साल के किसान राधेश्याम की शादी बोड़वा निवासी कमला के साथ आठ जून को हुईं दूल्हा अपनी दुल्हन लाने के लिए गाजे-बाजे और बारातियों के साथ 51 ट्रैक्टरों पर सवार होकर रवाना हुआ। उसकी ससुराल उसके गांव से 15 किलोमीटर दूर है। राधेश्याम की बारात में शामिल 51 ट्रैक्टरों काफिला करीब 1 किलोमीटर लंबा था। पंद्रह किलोमीटर की दूरी पहले हाइवे से तय की गई। हाइवे पर एक ही कतार में इतने सारे ट्रैक्टर चल रहे थे तो लोग फोटो लेने लगे। उसके बाद जब गांव की गलियों में एक ही कतार में ट्रैक्टर गुजरे तो गांव वाले घरों के बाहर आ गए।



51 ट्रैक्टरों से पहुंची बारात



जब दुल्हन के घर दूल्हा पहुंचा तो स्वागत सत्कार भी तगड़ा हुआ। उसके बाद जब ट्रैक्टर पार्क करने की जगह तलाशी गई तो जगह ही छोटी पड़ गई। बाद में गांव में अन्य जगहों पर ट्रैक्टर पार्क किए गए। राधेश्याम के पिता ने बताया कि उनकी बारात एक ट्रैक्टर पर गई थी। उनके पिता की बारात कई ऊंटों पर गई थी। अब बेटे की बारात 51 ट्रैक्टर पर आई है। उधर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि इस तरह से गांव में पहली बार कोई बारात आई है। समधी पक्ष ने परिवार की शोभा बढ़ा दी गांव में।


बाड़मेर समाचार राजस्थान में शादी की चर्चा ट्रैक्टरों के लिए पार्किंग कम पड़ी बाड़मेर में एक किमी लंबी बारात राजस्थान न्यूज discussion of marriage in Rajasthan parking for tractors is less One km long procession in Barmer Rajasthan News Barmer News